हजारीबाग। गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज, हजारीबाग में मंगलवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि संत कोलंबा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विमल रेवेन ने दीप जलाकर व केक काटकर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम में बीएड व डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने गीत, संगीत व नृत्य प्रस्तुत कर सतरंगी छटा बिखेरी दी। मौके पर डॉ विमल रेवेन ने क्रिसमस की बधाई देते हुए कहा कि जब जीसस क्राइस्ट का जन्म हुआ था, तब सबसे पहले समाज के सबसे निचले पायदान पर रहने वाले लोगों को सूचना दी गई थी। यीशु का जन्म समाज के दबे-कुचले, शोषितों की रक्षा करने का संदेश देता है।
उन्होंने कहा कि पूर्व के देशों को यीशु तक पहुंचने के लिए ‘तारों’ ने दिशा दिखाई। सात तारों में से एक ध्रुव तारा के जरिए ज्योतिषी यीशु तक पहुंच पाए। यीशु के भाईचारे का संदेश लोगों को आत्मसात करने की जरूरत है। मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार यादव ने कहा कि क्रिसमस यह संदेश देता है कि आपस में प्रेम भाव, दया, सहानुभूति व मेल-मिलाप हो। सभी धर्मों के बीच परस्पर समन्वय की भावना होनी चाहिए। उन्होंने यीशु के बताए मार्ग पर चलने की सलाह दी। मंच संचालन प्रशिक्षु मुकेश कुमार मंडल व प्रीति कुमारी ने की। धन्यवाद ज्ञापन सहायक व्याख्याता कुमारी अंजलि ने किया।
ये भी पढ़िए………
Chhattisgarh: मुख्यमंत्री के निर्देश पर उत्तर प्रदेश से सकुशल लौटे पहाड़ी कोरवा युवा