बलरामपुर। जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लडुवा से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। खेत से मटर तोड़ने के आरोप में गांव के नाबालिग बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार किया गया, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। आरोप है कि बच्चों के हाथ-पैर बांधकर उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई और सजा देते हुए पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया गया।
इस घटना से आहत एक पीड़ित बच्चे के पिता ने राजपुर थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बच्चों के साथ की गई मारपीट, मानसिक प्रताड़ना और अमानवीय सजा का विस्तृत उल्लेख किया गया है। मामला सामने आते ही गांव में भारी आक्रोश फैल गया है और ग्रामीण दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
शिकायत मिलने के बाद राजपुर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो की बारीकी से जांच की जा रही है और जांच के दौरान सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर संबंधित आरोपियों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस और प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि बच्चों के साथ इस तरह का व्यवहार किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि किसी भी विवाद की स्थिति में कानून को अपने हाथ में न लें। बच्चों की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा करना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है, जिसे किसी भी हाल में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
ये भी पढ़िए………….
तेल के लिए रावण जैसा हरण! – डॉ. अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)

