बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को बलरामपुर जिला मुख्यालय के हाईस्कूल ग्राउंड में भारतीय जनता पार्टी के सांसद पद के उम्मीदवार चिंतामणि महाराज के समर्थन में रैली को संबोधित किया। कार्यकर्ताओं एवं आम जनता से बीजेपी को वोट देकर केंद्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने की अपील की। विष्णु देव साय ने सरगुजा लोकसभा के प्रत्याशी के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई। वहीं कांग्रेस पर करारा हमला बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर महादेव एप घोटाले में प्रोटेक्शन मनी लेने को लेकर हुए एफआईआर पर भी तंज कसते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार एवं अपराध का गढ़ बना दिया था। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी अपने उद्बोधन के दौरान धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सरगुजा संभाग से कांग्रेस का सुपड़ा आप सब ने साफ किया तो नरेंद्र मोदी के द्वारा सरगुजा संभाग से तीन कैबिनेट मंत्री एवं मुख्यमंत्री बनाकर आपका सम्मान किया।
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि कांग्रेस मुद्दा विहीन हो गई है जिसके द्वारा सिर्फ अफवाह उड़ाया जा रहा है उनके द्वारा संविधान खत्म करने आरक्षण खत्म करने की बात कही जारी है जबकि कांग्रेस के द्वारा 75 साल में 80 बार संविधान से खिलवाड़ कर चुकी है ना संविधान खत्म होगा ना आरक्षण खत्म होगा यहां तक की यह भी कहा जा रहा है की महतारी वंदन योजना चुनाव के बाद बंद हो जाएगा महतारी वंदन योजना चलता रहेगा। कांग्रेस 5 साल तक सिर्फ छत्तीसगढ़ को ठगने का कार्य किया। उन्होंने 36 वादा किया था परंतु एक भी वादा पूरा नहीं किया जिसका 70-71 सीट से आप लोगों ने सीधे सत्ता से बेदखल कर दिया।
सीएम ने कहा कि हम लोग सत्ता में आते ही आप लोगों से किए वादे के मुताबिक 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कर दिए। छत्तीसगढ़ में रिकॉर्ड धान की खरीदी हुई। रामलला दर्शन योजना शुरू हुई 5500 रुपय मानक बोरा के हिसाब से तेंदूपत्ता की खरीदी शुरू होगी रमन सरकार के दौरान जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं थी वह शुरू होगी छत्तीसगढ़ के पीएससी घोटाले, वीरनपुर हत्याकांड की सीबीआई जांच हो रही है दोषियों को सजा दिलाई जाएगी।
मोदी की सरकार आने के बाद पाकिस्तान की गीदड़ भभकी हुई बंद: सीएम
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो पाकिस्तान हमेशा गीदड़ भभकी दिया करता था। हमारे सेना के जवानों के साथ किस प्रकार से बर्बरता की जाती थी आपने देखा था परंतु जब से केंद्र में मजबूत नरेंद्र मोदी की सरकार आई व सर्जिकल स्ट्राइक एवं एयर स्ट्राइक के बाद उनकी गिदड़ भभकी बन्द हो गई है।
5 साल में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहेगी: रामविचार
सभा को छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम ने भी संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं की जमकर सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 5 साल में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहेगी।
इस दौरान कार्यक्रम में बीजेपी प्रत्याशी चिंतामणि महाराज, कमलभान सिंह, पुष्पा नेताम, ओमप्रकाश जायसवाल, अनुप तिवारी, जयप्रकाश गुप्ता, अश्विनी गुप्ता, शर्मीला गुप्ता बीडीलाल गुप्ता धीरज सिंह देव भानु प्रताप दिक्षित दीनानाथ यादव विनय पैकरा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं आम जनता मौजूद रहे।