हजारीबाग: रानीगंज की सुप्रसिद्ध भजन गायिका जूली खंडेलवाल एवं उनकी सहयोगी शशि शर्मा ने दादी के कई भजन प्रस्तुत कर लोगों को निहाल कर दिया. इनमें म्हारी कुल की देवी मां भगत थारा लाड करे…,सदा सुहागन रखना मां…,चालौ चालौ रे बुलावे राणी सती दादी जैसे भजनों पर दादी भक्त जमकर झूमे.
मौका था हजारीबाग शहर के मालवीय मार्ग स्थित राणी सती मंदिर में भव्य महाआरती एवं भजन संध्या का. इसके साथ ही दो दिवसीय मार्गशीर्ष महोत्सव संपन्न हो गया. मंदिर के प्रधान पुजारी शशिकांत मिश्रा ने पूजा-अर्चना कराई. उसके बाद महाआरती प्रारंभ हुई.
महा आरती में 13 सुहागिन महिलाएं शामिल हुईं, जिनमें संगीता ननोलिया, अंजू नरेड़ी, सरोज अग्रवाल, विनीता पवन खंडेलवाल, रश्मि अग्रवाल, सोनल मुनका, सती नाटाणी, मीनू खंडेलवाल, मीना ननोलिया, नम्रता चौधरी, सुषमा नरेदी, मोनी चौधरी और चंदा नरेडी शामिल थीं. महाआरती की समाप्ति के बाद 13 सुहागिन महिलाओं ने दादी के भजनों पर जमकर नृत्य किया.
मौके पर भक्तों ने कहा कि दादी की असीम कृपा से दो दिवसीय मार्गशीर्ष महोत्सव बड़े ही धूमधाम से संपन्न हो गया. उन्होंने बताया कि महोत्सव के पहले दिन मंदिर परिसर में सदर विधायक मनीष जायसवाल दादी का आशीर्वाद लेने पहुंचे. वहीं दूसरे दिन मंदिर परिसर में देर शाम दादी भक्तों का उत्साह चरम पर रहा