बलरामपुर (CG BOARD RESULT 2024)। जिले के ग्राम पंचायत झलपी की रहने वाली अंशिका गुप्ता ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा में गांव के ही सरकारी स्कूल से पढ़ाई करते हुए छत्तीसगढ़ में सातवां स्थान हासिल किया है। गरीबी और अभाव के बीच भी अंशिका ने अपनी परिस्थितियों से समझौता नहीं किया और हार नहीं मानी बल्कि अपनी मेहनत के दम पर छत्तीसगढ़ में टॉप टेन लिस्ट में जगह बनाई है। अंशिका ने 97.67% अंक हासिल किए हैं।
CG BOARD RESULT 2024: अंशिका के पिता करते हैं मजदूरी
दसवीं बोर्ड की परीक्षा में छत्तीसगढ़ में सातवां स्थान हासिल करने वाली बलरामपुर की अंशिका के पिता सुजित गुप्ता मजदूरी करते हैं। इसके साथ ही वह किसान हैं और खेती बाड़ी और मजदूरी से जो आमदनी होती है उससे ही अपने परिवार का गुजारा करते हैं। अंशिका की माता गृहणी है।
डॉक्टर बनना चाहती है अंशिका
दसवीं बोर्ड में छत्तीसगढ़ में टॉप टेन लिस्ट में जगह बनाने वाली अंशिका गुप्ता ने बताया कि आगे चलकर वह डॉक्टर बनना चाहती है और समाज में लोगों की सेवा करना चाहती है।
वहीं इधर बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरती कला के दो छात्रों ने बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में छत्तीसगढ़ में टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है जिले के साथ ही विद्यालय और माता-पिता का नाम रोशन किया है। (CG BOARD RESULT 2024)
छत्तीसगढ़ में सातवां स्थान हासिल करने वाले पियुष कन्नौजिया ने बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में टोटल 500 में से 478 अंक हासिल करते हुए 95.60% अंक प्राप्त किए हैं जबकि साहिल खान ने 500 अंको में 476 अंक हासिल करते हुए 95.20 प्रतिशत छत्तीसगढ़ में नौवां स्थान प्राप्त किया है। (CG BOARD RESULT 2024)
ये भी पढ़िए…..
बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में बलरामपुर जिले के दो छात्रों ने टॉप टेन लिस्ट में बनाई जगह