बलरामपुर। जिले में बीती रात एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया। बलरामपुर नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता दिलीप सोनी के 16 वर्षीय पुत्र धर्मवीर सोनी की सड़क हादसे में मौत हो गई।
घटना देर रात करीब 11 बजे उस समय हुई जब धर्मवीर सोनी अपने मित्र सुबाहू के साथ पिकअप वाहन से बलरामपुर की ओर लौट रहे थे। जामवंतपुर के पास स्थित साहू होटल के निकट सामने से तेज रफ्तार में आती एक टमाटर लदे पिकअप वाहन ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए और वाहन के परखच्चे उड़ गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने धर्मवीर की हालत गंभीर बताते हुए उन्हें अंबिकापुर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने अंतिम सांस ले ली। दूसरी ओर सुबाहू को भी गंभीर चोटें आई हैं, जिनका इलाज जारी है।
इस दुर्घटना की खबर जैसे ही फैली, पूरे बलरामपुर-रामानुजगंज क्षेत्र में मातम फैल गया। सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों ने दिलीप सोनी के आवास पहुंचकर दिवंगत बालक को श्रद्धांजलि दी तथा परिवार को सांत्वना दी।
धर्मवीर सोनी स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा दसवीं के छात्र थे। कम उम्र में इस तरह हुई असामयिक मौत ने क्षेत्र को गहरे दुख में डाल दिया है।
यह हादसा एक बार फिर जिले में बेकाबू रफ्तार और यातायात व्यवस्था की कमजोरियों पर बड़ा सवाल खड़ा करता है, जहां लापरवाही लगातार मासूम जिंदगियां निगल रही है।

