रामानुजगंज: यूं तो अपने जन्मदिन पर लोग एक दिन में लाखों रूपए उड़ा देते है. इस दिन को यादगार बनाने के लिए लोग महंगे होटलों में भोजन करते है. एक वर्ग ऐसा भी है जो दो वक़्त की रोटी के लिए घंटो धुप में पसीने बहाता है. कभी-कभी बिना खाए भी सो जाता है. क्यों न हम अपने जन्मदिन को खास बनाने के लिए गरीबों को भोजन करवाए और उनके होठों पर मुस्कान लाकर पुण्य के भागीदार बने. इसी कथन को चरितार्थ किया है वार्ड नंबर 2 रामानुजगंज के निवासी निखिल पांडेय ने. इन्होने अपने जन्मदिन पर गरीबों को भोजन करवाया. भारत मां की रसोई संस्थान की सहायता से यह नेक कार्य संपन्न हो सका.
हॉस्पिटल में आए परिजनों को मिलती है मुफ्त भोजन सेवा
आपको बताते चलें कि भारत मां की रसोई हॉस्पिटल में आए मरीज के परिजनों को मुफ्त भोजन सेवा देती है. यह भोजन सेवा पूरे छत्तीसगढ़ में चल रहा है. सरकारी हॉस्पिटलों में सिर्फ मरीजों को भोजन दिया जाता है. मरीज के परिजन हॉस्पिटल के बाहर खाना बनाते थे. लेकिन जब से भारत मां की रसोई चालू हुई है, तबसे परिजनों को मुफ्त भोजन सेवा मिल रहा है.
मील का पत्थर साबित होगा भोजन सेवा: परिजन
मरीज के परिजनों ने कहा कि यह भोजन सेवा रोज कई लोगों की भूख मिटाती है. यहां से भोजन करने वाले अमूमन वैसे लोग है जो प्राइवेट हॉस्पिटलों को महज दूर से देखे है. उसकी दहलीज में पैर रखने की हैसियत हमारे पास नहीं है. हमारे लिए सरकारी हॉस्पिटल ही सही है. भारत मां की रसोई के बारे में उन्होंने बताया कि यह भोजन सेवा एक दिन मील का पत्थर साबित होगा. ये लोग गरीबों को भोजन कराकर बहुत पुण्य कमा रहे है. किसी को भोजन कराना सबसे बड़ा पुण्य होता है.
कोरोना काल से चल रही है सेवा
जब कोरोना काल में सभी लोगों अपने घरों में कैद थे तब एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने अपनी जान की परवाह किए बगैर यह सेवा चालू किए थे. शुरुआती दौर में हॉस्पिटल में सिर्फ चाय और बिस्कुट दिया जाता था. लेकिन जैसे-जैसे लोगों का सहयोग मिलता चला गया वैसे-वैसे बिस्कुट के बाद चावल, दाल और सब्जी दिया जाने लगा. कई समाजसेवी-बुद्धिजीवी सामने आने लगे और सेवा में जुटते चले गए. आज 2 साल हो गया है. लेकिन यह सेवा कभी भी नहीं रुका. निरंतर लोगों के हित में कार्य कर रहा है. सरगुजा संभाग के अध्यक्ष आकाश तिवारी ने हमारे संवाददाता से बताया कि यह सेवा 2021 से निरंतर चल रहा है. 15 जून को 2 साल पूरे हो जाएंगे. इस सेवा में कई लोगों ने हमें सहयोग किया. अपने खास दिनों को यादगार बनाने के लिए कोई अन्नदान करता है, तो कोई राशि से सहयोग कर देता है.
कैसे करें सहयोग
अगर आप भी अपना दिन को यादगार बनाना चाहते है, तो सहयोग राशि देकर संस्थान द्वारा कराया जाने वाले मुफ्त भोजन सेवा में शामिल हो सकते है. इसके लिए आपको कुछ राशि जमा करना होगा. अधिक जानकारी के लिए आप दिए हुए नंबर पर संपर्क कर सकते है 7581852860.
ये भी पढ़िए…..