पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में मंगलवार को मतदान शांतिपूर्ण माहौल में जारी है। राज्य के 122 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह से ही मतदाता अपने-अपने बूथों पर लंबी कतारों में खड़े होकर मतदान कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह 9 बजे तक औसतन 14.55 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
राज्य के विभिन्न जिलों से मिल रही सूचनाओं के मुताबिक ग्रामीण इलाकों में मतदान को लेकर उत्साह अधिक देखा जा रहा है। महिला मतदाता भी बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही हैं। वहीं, कई जगहों पर युवाओं और पहली बार वोट डालने वालों में भी खास जोश देखा जा रहा है।

चुनाव आयोग ने बताया कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। अर्धसैनिक बलों और स्थानीय पुलिस की तैनाती के साथ-साथ संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। अब तक कहीं से किसी बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है और मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से जारी है।
दूसरे चरण में कई दिग्गज नेताओं की किस्मत ईवीएम में कैद हो रही है। आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्भय होकर मतदान करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता निभाएं। मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा। चुनाव पर्यवेक्षकों के अनुसार, मौसम सुहावना होने से मतदान की गति में धीरे-धीरे तेजी आने की संभावना है। प्रशासन ने मतदाताओं की सुविधा के लिए पेयजल, छाया और चिकित्सा की भी उचित व्यवस्था की है।
किशनगंज – 15.81 प्रतिशत कटिहार -13.77 प्रतिशत भागलपुर – 13.43 प्रतिशत मधुबनी – 13.25 प्रतिशत सीतामढ़ी – 13.49 प्रतिशत औरंगाबाद – 15.43 प्रतिशत कैमूर – 15.08 प्रतिशत नवादा – 13.46 प्रतिशत शिवहर -13.94 प्रतिशत सुपौल – 18.85 प्रतिशत अररिया – 15.34 प्रतिशत औरंगाबाद – 15.43 प्रतिशत।
ये भी पढ़िए………
मृतक उमेश सिंह बादी गैंग का सक्रिय सदस्य, कई जिलों में चोरी-डकैती के दर्जनों मामलों में रहा शामिल

