
धनबाद। जिले के सबसे व्यस्त बाजार क्षेत्र में हुई बड़ी ज्वेलरी डकैती का पुलिस ने चौंकाने वाले अंदाज में पर्दाफाश कर दिया है। वारदात के कुछ ही घंटों बाद पुलिस की तेज कार्रवाई और आम लोगों की सतर्कता से चार अपराधी सलाखों के पीछे पहुंच गए, जबकि करोड़ों के गहनों की बरामदगी से व्यापारियों ने राहत की सांस ली है।
धनबाद के कतरास बाजार स्थित खेतान टावर कॉम्पलेक्स में जमुना दास-बिसेसरलाल ऑर्नामेंटल ज्वेलरी दुकान में हुई डकैती की गुत्थी सुलझा ली गई है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 22 किलोग्राम चांदी के गहने, 300 से 400 ग्राम सोने के आभूषण और अन्य सामान बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार, बीती रात अपराधियों ने दुकान के सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर सुनियोजित तरीके से लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश दुकान से भारी मात्रा में सोना-चांदी और जरूरी दस्तावेज लेकर फरार हो गए थे।
डकैती के बाद अपराधी जोगता थाना क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने एक घर में चोरी की कोशिश की। इसी दौरान घरवालों की नींद खुल गई और शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने घेराबंदी कर तीन बदमाशों को मौके पर ही पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों को तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। पूछताछ के दौरान अहम सुराग हाथ लगे, जिसके आधार पर पुलिस ने चौथे आरोपी को भी दबोच लिया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए जेवरात के अलावा चार कंबल, एक गुलेल, दो टॉर्च, एक पेचकस और एक लोहे का सब्बल भी बरामद किया है। जांच में यह भी सामने आया है कि इस गिरोह में करीब 15 लोग शामिल थे, जो धनबाद स्टेशन के पीछे छाई गद्दा इलाके को अपना ठिकाना बनाए हुए थे।
अपराधियों की पहचान छिपाने की साजिश भी सामने आई है। पुलिस के अनुसार, वारदात के समय सभी बदमाश सिर्फ निक्कर पहनते थे, ताकि बाद में उनकी पहचान करना मुश्किल हो जाए।
पुलिस ने बताया कि इस पूरे अभियान में धनबाद रेल पुलिस के दो जवानों की भूमिका सराहनीय रही है, जिन्हें सम्मानित किया जाएगा। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही पूरे गिरोह को पकड़ने का दावा कर रही है।
ये भी पढ़िए…………..
