रायपुर, एजेंसी। राजधानी रायपुर में मतदान के दौरान खम्हारडीह थाना इलाके के अनुपम नगर में दिनदहाड़े डकैती की वारदात हुई है। मिलिट्री ड्रेस में डकैतों ने परिवार वालों को हथियार के दम पर बंधक बना 60 लाख रुपये की डकैती कर फरार हो गए हैं। बदमाशों ने खुद को ‘लाल सलाम गैंग’ का सदस्य बताया है।
उन्होंने घर के भीतर बुजुर्ग को धमकाते हुए बंधक बना लिया। इसके बाद लाल सलाम बोलकर हल्ला किया। घर को बम से उड़ा देने की भी धमकी दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।पुलिस ने शहर में नाकेबंदी की है।कार से उतरते हुए चार डकैत सी सी टी व्ही कैमरे में कैद हुए हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम संदीप मित्तल ने जानकारी दी कि खम्हारडीह थाना इलाके के अनुपम नगर निवासी डकैतों ने अनुपम नगर के D-14 नंबर मकान को निशाना बनाया। इस घर में रहने वाले प्रेमा वेलू, रजनी वेलू और मनहरण वेलू आपस में भाई-बहन हैं। वेणु के घर दिनदहाड़े चार नकाबपोश डकैत मिलिट्री का ड्रेस पहनकर घर में जबरदस्ती घुस आए।
घर में मौजूद सदस्यों में से दो महिलाओं और एक पुरुष की कनपटी पर पिस्टल टिका बंधक बनाया। डकैतों ने फिर घर में रखे 60 लाख रुपये रकम की डकैती कर फरार हो गए। वेणु के अनुसार जमीन बेचकर 60 लाख रुपये नगद रकम घर पर रखे हुए थे। डकैती की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम जांच में जुट गई है। शहर के बॉर्डर पर नाकेबंदी कर चेकिंग की जा रही है।
ये भी पढ़िए………….
नगरीय निकाय चुनाव: बलरामपुर जिले में शांतिपूर्ण ढंग से वोटिंग संपन्न, 79.85 प्रतिशत रहा मतदान