बड़कागांव : बड़कागांव में शुक्रवार की देर शाम 7.30 बजे सरिया लदे वाहन की चपेट में आने से चमगड़ा गांव निवासी बाइक चालक घायल 30 वर्षीय भोला महतो की मौत हो जाने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने चमगड़ा-बड़कागांव मुख्य मार्ग पर मुआवजे की मांग को लेकर 22 घंटे सड़क जाम रखा. इस दौरान चार किलोमीटर तक वाहन जाम में फंसे रहे. इसमें आम्रपाली परियोजना जा रहे एक सौ से अधिक खाली कोयला ट्रक जाम में फंसे देखे गए. मुआवजे को लेकर सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को स्थानीय प्रशासन से समझाया, लेकिन सभी अपनी मांगों पर अड़े रहे.
काफी मशक्कत के बाद विधायक अंबा प्रसाद, पूर्व विधायक लोकनाथ महतो एवं अन्य प्रबुद्ध लोगों के प्रयास से मामले का समाधान कराया जा सका. शनिवार की शाम करीब 5.30 बजे जाम हटा. इससे पहले विधायक अंबा प्रसाद ने एनटीपीसी जाकर अधिकारियों से वार्ता की. इसमें कंपनी की ओर से नौकरी एवं एजेंसी की ओर से छह लाख मुआवजा राशि देने की बात पर सहमति बनी. तब कहीं जाकर सड़क जाम हटाई जा सकी. शांति व्यवस्था के लिए बड़कागांव अंचलाधिकारी अमित किस्कू, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज कुमार सिंह, अजीत कुमार, चनेश्वर किस्कू, शैलेंद्र कुमार व सशस्त्र पुलिस बल लगे रहे.
ये भी पढ़िए……
बानादाग पहाड़ी में मकर संक्रांति मेला शुरू, सदर विधायक ने किया उद्घाटन