बलरामपुर। सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। बलरामपुर जिले के तीन जनपदों में कुल 207 ग्राम पंचायतों में हुए चुनाव में आज सुबह से ही मतदाताओं में काफी जोश देखने को मिला। युवा, बुजुर्ग और महिलाओं ने अपने मताधिकारी का प्रयोग कर लोकतंत्र के प्रति अपनी दायित्वों को ईमानदारी से निर्वहन किया।
2 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने किया वोट, 86.39 प्रतिशत रहा मतदान
जिले के राजपुर, कुसमी और सूरजपुर ब्लॉक में हुए चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 215038 थी। जिसमें पुरुष 106384, महिला 108653 एवं अन्य 1 वोटरों ने मतदान कर प्रतिनिधि चुनने में योगदान दिए। तीनों ब्लॉकों को मिलकर मतदान प्रतिशत 86.39 रहा। जिसमें राजपुर ब्लॉक के सभी 70 पंचायतों में मतदान प्रतिशत 87.57 रहा। कुसमी ब्लॉक के 77 ग्राम पंचायतों में मतदान प्रतिशत 84.21 रहा, वहीं शंकरगढ़ ब्लॉक के सभी 60 ग्राम पंचायतों में मतदान प्रतिशत 87.62 रहा।
देर रात जारी होगा रिजल्ट
जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण आज सोमवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है। अब अधिकारी चुनाव रिजल्ट घोषित करने के लिए लग गए है, संभवतः आज देर रात रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़िए…….
इंडियाज़ गॉट लेटेंट विवाद में राष्ट्रीय महिला आयोग ने दी नई तारीख, रणवीर इलाहाबादिया 6 मार्च को तलब