बलरामपुर। बलरामपुर यातायात पुलिस सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके बावजूद यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करते हुए ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन करने के लिए सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक निर्देश दिया है। जिसके बाद बलरामपुर पुलिस ने नियम तोड़ो लाइसेंस छोड़ो अभियान चलाकर कुल 59 ड्राइविंग लाइसेंस को निलंबित किया गया है।
यातायात पुलिस के द्वारा गुरुवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, बलरामपुर जिले में अब यातायात उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं है। विभाग ने बीते माह से अब तक ड्रिंक एंड ड्राइव मामले में 128 प्रकरण पर कार्रवाई की गई है। बचे 43 न्यायालय में शेष है वहीं 18 प्रकरण जिला परिवहन विभाग में लाइसेंस निलंबन के लिए भेजा गया है। वहीं अन्य मामलों में मई माह में कुल 59 वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए उनका लाइसेंस निलंबित किया गया है।
जिले के एसपी वैभव बेंकर ने जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सभी थाना और चौकी प्रभारियों को कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा है कि शराब पीकर वाहन चलाने, स्टंटबाजी करने वाले, यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले, बिना सीट, बेल्ट बिना हेलमेट, ओवर स्पीडिंग, माल वाहक वाहनों में यात्री बैठना इत्यादि के विरुद्ध कार्रवाई कर प्रकरण न्यायालय में पेश करते हुए वाहन चालक का ड्राइविंग लायसेंस निलंबन हेतु जिला परिवहन अधिकारी को प्रेषित करने के लिए आदेशित किया गया है।
ये भी पढ़िए…………
प्रधानमंत्री मोदी आज जम्मू-कश्मीर में चिनाब रेलवे पुल राष्ट्र को करेंगे समर्पित