बलरामपुर। बलरामपुर कोतवाली थाना हाजत में शव मिलने के मामले में सोमवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव मृतक के परिजनों से मिलने बलरामपुर पहुंचे। जिले के संतोषीनगर में मृतक के परिजनों से मिलकर पूरी घटनाक्रम समझे ओर न्याय दिलाने की सांत्वना दी।
मीडिया से वार्ता के दौरान टीएस सिंहदेव ने बताया कि इस घटना से पुलिस के ऊपर कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे है। परिजनों ने सिलसिलेवार पूरी घटना मुझे बताई है। छत्तीसगढ़ में पुलिस की छवि लगातार खराब हो रही है। जिससे आमलोगों का भरोसा पुलिस से उठ चुका है। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच हो और जोभी दोषी पाए जाते है। उनपर कार्रवाई होनी चाहिए। लाइन अटैच करना ये न्याय नहीं है। उनको बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि, मृतक घर का अकेला कमाने वाला व्यक्ति थे। एनएचएम में कई वर्षों से सेवा दे रहें थे। इनके परिवार को सरकार उचित सहायता राशि दें। बेटे को पढ़ाई के बाद एक सरकारी नौकरी दिया जाना चाहिए।
आपको बता दें, कोतवाली थाना हाजत में मौत का मामला अब सियासी मोड़ ले लिया है। टीएस सिंहदेव के आने से पूर्व पीसीसी चीफ दीपक बैज भी परिजन से मिले यहां उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर निशाला साधा था।