बलरामपुर। जिले में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत तीन दिवसीय शहीद कप वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें कंचननगर की टीम ने धनगांव को हराकर जीत हासिल की. पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के द्वारा शहीद जवानों के परिजनों को साल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया.
बलरामपुर जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन ग्राउंड सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आयोजित तीन दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. आज मंगलवार को हुए फाइनल मुकाबले में कंचननगर की टीम ने धनगांव को हराकर जीत हासिल की.
ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को मिल रहा बढ़ावा
बलरामपुर जिले में पुलिस विभाग के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने और लोगों को खेल-कूद से जोड़ने के लिए सामुदायिक पुलिसिंग के तहत यह टूर्नामेंट आयोजित किया गया. टूर्नामेंट में विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़िए……