रामानुजगंज, अनिल गुप्ता। जंगली हाथियों ने एक बार फिर कहर बरपाया। पिछले दिनों हमारे प्रतिनिधि ने इस बात को प्रमुखता से उठाया था कि जंगली हाथी नगर के समीप ग्राम आरागही के नवापारा में सात हाथियों का दल गेहूं की फसल बर्बाद कर रहा है और साथ ही ग्राम कनकपुर के टकिया पारा में झारखंड से आए एक जंगली हाथी का आतंक बढ़ा हुआ है और ग्रामीण भयभीत है। ग्रामवासियों ने तो यहां तक कहा कि विभाग को इसकी सूचना दी गई थी परंतु विभाग आंखें मूंदे पड़ा है।
इसी क्रम में ग्राम वासियों ने बताया कि हाथी बहुत बड़ा है और वह ग्राम पंचायत कनकपुर के टकिया पारा के नजदीक दोमुहान नदी के आसपास रोज शाम को 5:00 से 6:00 के बीच रहता है और जैसे ही हल्का अंधेरा होता है गांव में घुसकर फसल को बर्बाद करता है। वहीं सोमवार की रात को ग्राम पंचायत कनकपुर के टकिया पारा में ग्राम पंचायत के उप सरपंच का चहारदीवारी हाथियों ने तोड़ दिया। वहीं गांव के सूरज देव सिंह का घर बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त कर दिया और ग्राम वासियों के गेहूं की खड़ी फसल को बर्बाद कर दिया।
खबर यह भी है कि झारखंड प्रदेश के अनहर ग्राम में सुबह महुआ बिनने गए एक व्यक्ति को हाथी ने कुचलकर मार डाला। ग्रामीणों का कहना है कि रात भर हाथी ने लोगों के घरों को और फसल को नुकसान पहुंचाता रहा और सुबह 4:00 बजे वह झारखंड प्रदेश की ओर गया और वहीं पर महुआ बिनने आए एक व्यक्ति की हत्या कर दी।
इधर रामानुजगंज के रेंजर संतोष पांडेय से संपर्क करने की कोशिश की गई तो, उन्होंने फोन नहीं उठाया। उच्च अधिकारी डीएफओ विवेकानंद झा से बात की गई उन्होंने इस बात को गंभीरता से लिया और कहा कि क्षेत्र में अभी हाथियों का झुंड आया हुआ है। जब उन्हें बताया गया कि ग्राम वासियों के अनुसार सिर्फ एक हाथी है तो उन्होंने कहा कि मैं तत्काल इस मामले में वन कर्मियों को ग्राम वासियों के सहयोग के लिए भेज रहा हूं।
हम सतर्क और अलर्ट हैं: वन परिक्षेत्र अधिकारी
इस मामले में वन परिक्षेत्र अधिकारी ने कहा कि, हाथियों के द्वारा ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाए जाने के मामले में हम और हमारा विभाग सतर्क है। ग्राम वासियों के बीच जाकर वन विभाग के कर्मी प्रचार प्रसार करवा रहे हैं। फिलहाल जंगल की ओर ना जाए और रात्रि के समय अगर हाथी की सूचना होती है तो पक्के मकानों में रहें। हम लोग अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं। चार-चार वाहन स्पेशली इस वन परिक्षेत्र में लगे हुए हैं ताकि ग्रामीणों को और ग्राम वासियों को हम सुरक्षित रख सकें आगे उन्होंने कहा कि जहां-जहां हाथी या हाथियों के दल द्वारा नुकसान पहुंचाया जा रहा है। उसका मुआवजे का प्रकरण ही बना रहे हैं। मैं खुद रात रात भर जाग कर मार्केटिंग करते रहता हूं।
ये भी पढ़िए….
अतीक अहमद को प्रयागराज ले जा रही यूपी पुलिस, कहा-नीयत सही नहीं, मारना चाहते हैं