बलरामपुर। बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड में प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया है। छोटे झाड़ की भूमि पर काबिज लोगों के अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन ने शनिवार को बोल्डोजर चलाया जिसमें 51 कब्जाधारियों का मकान जमींदाेज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर को एसडीएम के नेतृत्व में प्रशासनिक अमले ने बलरामपुर जिले के विकासखंड कुसमी में कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया है। जिसमें नगर पंचायत कुसमी में 10, करकली एवं जिरहुल में 41 अवैध कब्जाधारियों का मकान तोड़ा गया है। एसडीएम करुण डहरिया ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दुबारा अतिक्रमण हुआ तो प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के पूर्व अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था। आज झाड़ के जंगल की भूमि पर से कब्जा हटाया गया है।
एसडीएम करुण डहरिया ने मीडियाे काे बताया कि जब तक नगर सुव्यवस्थित नहीं होता तब तक अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जहां अवैध कब्जे की शिकायत है, उसकी जांच कर नोटिस भेजा जा रहा हैं।
कार्रवाई के दौरान एसडीओपी इमानुएल लकड़ा, तसीलदार सुनील गुप्ता, नायब तहसीलदार पारस शर्मा, कुसमी थाना प्रभारी ललित यादव, करौंधा थाना प्रभारी विरासत कुजूर सहित पुलिस जवान तैनात रहें।