बलरामपुर। जिले में बीते 27 मई की सुबह दिनों बजरंग दल के जिला सह संयोजक का सुजीत स्वर्णकार का शव मिलने के मामले में निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग को लेकर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर गुरूवार की रात रामानुजगंज में मशाल जुलूस निकाला.
रामानुजगंज में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली गई मशाल रैली महामाया मंदिर से गांधी चौक भारत माता चौक से होते हुए लरंगसाय चौक होते हुए वापस भारत माता चौक पर पहुंची. मशाल रैली निकालकर निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की गई.
निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग
इस मामले को लेकर बजरंग दल के जिला संयोजक सारांश केशरी (जशु) ने कहा कि जिस प्रकार से प्रशासन इस मामले में अपनी नाकामी को छिपाने के लिए लीपापोती करके किसी अन्य को आरोपी सिद्ध करके मामले को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है जो हम सभी बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता बखुबी उनकी बातों को समझ रहे हैं कि उनका षड्यंत्र क्या है. हम अपने भाई को किसी भी कीमत पर न्याय दिलाकर ही दम लेंगे. आज हमारा आक्रोश मशाल रैली के तौर पर देख सकते हैं यह जनाक्रोश निरंतर बढ़ता जाएगा और जब यह गुस्सा फुटेगा तब इसे सम्हाल नहीं पाएंगे. मेरा प्रशासन से अनुरोध है जल्द से जल्द सभी आरोपियों को पकड़कर कड़ी कार्रवाई किया जाए.
मशाल जुलूस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला संयोजक जशु केशरी, प्रखंड संयोजक नयन गुप्ता, गौ रक्षा प्रमुख सूरज कश्यप, सुरक्षा प्रमुख निहाल कश्यप, नगर संयोजक सुशील मेहरा, साप्ताहिक प्रमुख आकाश ठाकुर, नगर सह संयोजक सौरभ श्रीवास्तव, विद्यार्थी प्रमुख रंजन शर्मा, मिटगई खंड प्रमुख प्रहलाद यादव, सूरज पासवान, कृष्णा पासवान, आर्यन गुप्ता, निशान ठाकुर, शंकर शर्मा, विद्यासागर पटेल, विशाल कुमार, सचिन पासवान, गौतम गुप्ता, ऋषि पासवान, आनंद विश्वकर्मा, हरिनंद ठाकुर, सोनू पासवान, विशाल कश्यप, आनंद कश्यप, अरुण कश्यप, आकाश कश्यप अन्य सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
ये भी पढ़िए…….
परीक्षार्थियों के लिए आठ और नौ जून को स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन