रांची। रांची के तीन प्रतिष्ठित कॉलेजो की ऑटोनॉमी (स्वायत्ता) खत्म हो गयी है. अब इन तीनो कॉलेजो के प्रशासनिक, वित्तीय व् शैक्षणिक कार्यो को रांची विश्वविद्यालय ही संचालित करेगा. ऑटोनोमस का दर्जा समाप्त होने से अब इन कॉलेजो के पास वित्तीय व् परीक्षा लेने के जो अधिकार थे, वो खत्म हो गए है. ऑटोनोमस कॉलेज को खुद परीक्षा लेने, मूल्यांकन करने और उसका रिजल्ट प्रकाशन करने का अधिकार होता है, जो अब इन तीन कॉलेजो के पास नहीं रहेगा.
रांची विश्वविद्यालय इन तीन कॉलेजो की गवर्निंग बॉडी को भी भंग कर देगा. रांची विश्वविद्यालय ने इन तीन कॉलेजो की स्वायत्ता और गवर्निंग बॉडी में हुई नियुक्तियों को लेकर एक जांच भी की है. जिसकी रिपोर्ट जल्द ही यूजीसी, राज्य सरकार, कुलाधिपति (राज्यपाल) को सौंपी जायेगी.
ये भी पढ़िए….
रांची: नामकुम में टायर गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू