हजारीबाग। हजारीबाग जिले के (पारा शिक्षक) सम्प्रति सहायक अध्यापक अपनी मांगों व अन्य मुद्दों को लेकर मुंन्द्रिका कुंज हज़ारीबाग में जिला अध्यक्ष चंदन मेहता की अध्यक्षता में बैठक की गई l बैठक का संचालन जिला सचिव शंकर प्रसाद के द्वारा किया गयाl इसी क्रम में दिनांक 19/ 12/ 2023 दिन मंगलवार को राज्य कमेटी के निर्णय के आलोक में जिले के तमाम सहायक अध्यापक अपने विद्यालय प्रधान से अपनी निजी छुट्टी आकस्मिक अवकाश लेकर घेराव कार्यक्रम में शरीक हुए थे जिला शिक्षा अधीक्षक हजरीबाग के द्वारा पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर ऑनलाइन छुट्टी लेने का बहाना बता कर ऑफलाइन छुट्टी लेने वाले शिक्षकों की सूची जिले के सभी प्रखंड़ों से मंगाकर पद और पावर का दुरुप्रयोग कर एक दिन का मानदेय रोकने का फरमान जारी कर दिए l
जिसके खिलाफ जिले के सभी प्रखंड़ों से सहायक अध्यापक एक दिन का जिला कार्यालय का घेराव भी किए जहां सदर और बारकट्ठा,के विधायकों के नेतृत्व में जिला उपायुक्त से वार्ता भी हुई वार्ता में जिला शिक्षा अधीक्षक हज़ारीबाग को निर्देश देते हुए कहा गया की सभी शिक्षकों से ली गई ऑफलाइन छुट्टी का आवेदन का प्रति मांगकर मानदेय बना दें l सभी प्रखंड़ों के सहायक अध्यापक के उपस्थिति पत्र के साथ ली गई छुट्टी का आवेदन का छाया प्रति जमा भी किए l परन्तु जब दिसंबर 2023 का मानदेय दिया गया तो एक दिन का मानदेय काट कर दिया गया जिससे जिले के सहायक अध्यापकों में काफ़ी रोष है l मानदेय नहीं काटने का जो सरासर गलत है l जिसके खिलाफ सहायक अध्यापक जिले के सभी प्रखंडों के सहायक अध्यापक जिला अध्यक्ष चंदन मेहता के नेतृत्व में शहीद स्मारक के पास जमा होकर रैली निकालकर डी एस सी हजारीबाग के खिलाफ नारे बाजी करते हुए हज़ारीबाग समाहरणालय कार्यलय पहुंचे और सभा के रूप में तपदिल होकर कार्यलय का घेराव किए l इसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष संजय दुबे उपस्थित रहे l
सभा को सम्बोधित करने और सहायक अध्यापकों का मांगों को समर्थन करने के लिए सभा स्थल पर सदर विधायक मनीष जयसवाल,बरकठा विधायक अमित यादव,बरही विधायक उमाशंकर अकेला,जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता,भाजपा के वरिष्ठ नेता बटेश्वर मेहता, समाज सेवी आर सी मेहता उपस्थित हुए l उपायुक्त नैंसी सहाय ने सहायक अध्यापक के वार्ताकार टीम से विधायक मनीष जयसवाल, अमित यादव जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता और डी एस सी हजारीबाग की उपस्थिति मे वार्ता कर समस्या का समाधन किए l अंततः सहायक अध्यापकों ने उपस्थित विधायकों को धन्यवाद किए और सभा को समाप्त किए l साथ ही साथ जिला शिक्षा अधीक्षक हज़ारीबाग के द्वारा बदले के भावना से विभिन्न प्रखंड़ों के कई विद्यालयों के प्रभारी शिक्षकों निलंबित कर दिया जा रहा है अगर इसी प्रकार आगे भी निलंबन होता रहा य निलंबित शिक्षकों निलंबन नहीं हटाया गया तो जिले के सभी विद्यालय के प्रभारी शिक्षक प्रभारी पद से सामूहिक त्याग देंगे l जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेवारी सम्बंधित पदाधिकारी का होगा l
बैठक में सहायक अध्यापक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष चंदन मेहता, सचिव शंकर प्रसाद, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार मेहता, राज्य कमिटी सदस्य विकास कुमार,मनीष ठाकुर,मिडिया प्रभारी देवनारायण प्रसाद,मनोज कुमार घोष, प्रमोद कुमार मेहता, प्रवीण कुमार पाण्डेय, अनिल कुमार कुशवाहा, पुष्पा कुमारी, चप्पा कुमारी,भोला राणा, संजीत कुमार सिंह, रूपलाल राम, बालेश्वर राम, तुलसी राम, बिनोद अगेरिया, रामाशीष राम, बिरेंद्र यादव, नरेंद्र यादव, चंदेश्वर यादव, अरूण,भोलू, मोइन अंसारी,समीम अंसारी, रामचंद्र राम, अशोक कुमार पासवान, संदीप कुमार, संजय कुमार पांडेय, जगजीवन कुमार दास, प्रदीप राणा, मनोज कुमार, दीपक कुमार यादव,दोमनिका कुजूर,बेरथा टोप्पो, धनेश्वर राम, उपेन्द्र पांडे, प्रमोद कुमार पाण्डेय, मुकेश पाण्डेय, दीपक कुमार, पप्पू यादव, कृष्ण यादव, झनकू मिस्त्री,डोमन महतो, संचित कुमार, जयपाल उरांव, समेत सैकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे l
ये भी पढ़िए…………
Hazaribag News: सुदेश महतो ही झारखंड के युवाओं के दर्द को समझ सकते हैं : विकास राणा