रांची, (हि. स.)। आक्रोशित लोगों ने रामनाथ महतो के शव के साथ गुरुवार शाम को मेकॉन गेट को जाम कर दिया। मेकॉन कॉलोनी के सुरक्षागार्ड के मारपीट की घटना के बाद रामनाथ महतो की मौत बुधवार को हो गई थी। इसके बाद से सड़क पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। रामनाथ महतो के शव को मेकॉन गेट के समक्ष रखकर नारेबाजी की जा रही थी। सूचना मिलने के बाद डोरंडा पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटाया। मौके पर सीओ भी पहुंचे और लोगों को आश्वासन दिया। रामनाथ के भतीजा ने बताया कि शव का अंतिम संस्कार करने के बाद हमलोग अनशन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि मेकॉन खटाल बस्ती में रहने वाले रामनाथ महतो टुकटुक का ड्राइवर था। सोमवार को टुकटुक चलाने के क्रम में मेकॉन कॉलोनी में उनकी टुकटुक एक कार से टकरा गई। कार की महिला चालक से टुकटुक चालक ने माफी मांगी।
इस घटना के कुछ घंटे बाद मेकॉन के गार्डों ने रामनाथ महतो का टुकटुक को अपने साथ लेकर आ गए। रामनाथ ने अपनी गाड़ी की मांग की तो गार्ड ने उसे मना कर दिया और कहा कि 50 हजार दो वरना तुम्हारी गाड़ी तुम्हें नहीं मिलेगी। इस बात को सुन रामनाथ महतो अपने घर चले गए। वापस फिर गाड़ी मांगने के लिए गार्ड् के पास पहुंचे इस दौरान रूम में बंद कर वहां के गार्ड ने उनकी पिटाई की। इसके बाद उसे गुरुनानक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान रामनाथ की बुधवार को मौत हो गई थी।
ये भी पढ़िए…….
विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी हार, दक्षिण अफ्रीका ने 134 रनों से दी मात