बलरामपुर। रामानुजगंज जिले के पाट पहाड़ी इलाकों में मानसून की शुरूआती बारिश से जिले की सबसे बड़ी कन्हर नदी में पानी आ गई है। रविवार को आषाढ़ महीने की शुरुआत में पानी आने के बाद नगर के पच्चीस हजार की आबादी के साथ ही नदी के किनारे बसे गांवों के हजारों लोगों को राहत की उम्मीद है।
नदी में पानी आने के बाद क्षेत्र के लोगों को पेयजल निस्तारण सहित अन्य दैनिक जरूरतों के लिए अब राहत जरूर मिल सकती है। पशु पक्षी भी अपनी प्यास बुझाने के लिए नदी पर निर्भर रहते हैं उन्हें भी अब पानी पीने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
प्रकृति प्रेमी ने कन्हर मैया की पूजा-अर्चना कर किया नमन
रामानुजगंज के रहने वाले प्रकृति प्रेमी ओम जायसवाल को जैसे ही यह खबर लगी कि कन्हर नदी में पानी आ गया है तो वह भी तुरंत कन्हर नदी पहुंचे और नदी की पहली धारा की पूजा अर्चना कर कन्हर मैया को प्रणाम किया। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के मौसम के बाद अषाढ़ की शुरुआत में नदी में पानी आने के बाद नदी एक बार फिर से गुलजार हो चुकी है।
ये भी पढ़िए…….