रामानुजगंज, अनिल गुप्ता। पूरे नगर में धूम धाम से हनुमान जन्मोत्सव मनाई गई। झांकियों के रूप में निकले भगवान ऐसा लगा मानो रामानुजगंज की धरती पर साक्षात भगवान उतर आए हो। बजरंगबली की जयकारों से पूरा नगर भक्तिमय हो गया। पूरे नगरवासियों ने झांकी की खूब सराहना की। नगर के लोग कभी राधा कृष्ण के साथ डांस कर भक्तिमय हुए तो कभी महाकाल के साथ, बजरंगबली तो पूरे नगर में छाए रहे। क्या बच्चे, क्या बूढ़े और क्या जवान नगर के सड़कों के बीचों बीच राधे कृष्ण, माता काली, मां दुर्गा, राम, लक्ष्मण, सीता और भक्त हनुमान विचरण करते हुए नगर के हनुमान मंदिर से मध्य होते सेठ मोहल्ला पहुंचे।
उसके पश्चात वापस मस्जिद मोहल्ला होते हुए चांदनी चौक, लरंग सहाय चौक, बस स्टैंड होते हुए पूरे नगर का चक्कर लगाकर शोभा यात्रा हनुमान मंदिर पहुंची।
हनुमान ने रावण की लंका भी जलाई
नगर के लोग हनुमान मंदिर में हनुमान की पूजा अर्चना कर रहे थे और इधर हनुमान जी के रूप में सुसज्जित हनुमान जी अपनी पूछ में आग लगाकर सड़क के बीचो बीच रावण की लंका जलाने जैसा दृश्य पैदा कर दिए। उसे देखकर लोग भाव विभोर हो गए। जय श्रीराम के नारे चारों तरफ गूंज उठा।
स्वाति राज को मिला राधा रानी का प्यार
छोटी सी प्यारी स्वाति राज को राधा रानी ने खुद शोभा यात्रा से उतरकर गले लगा कर प्यार और आशीर्वाद दीया। वहीं महावीर हनुमान जी से आशीर्वाद प्राप्त कर मां काली के चरण पकड़ कर आशीर्वाद प्राप्त की यहां तक की शिव शंकर पार्वती के बीच कुछ क्षणों के लिए बैठी रही। इस पूरे कार्यक्रम के लिए आयोजक हनुमान मंडली सहित अजय सोनी, अजय गुप्ता ने प्रशंसा की।
इस शोभा यात्रा के कार्यक्रम में आयोजक मंडली सहित कांग्रेसी नेता अजय गुप्ता, अजय सोनी, अशोक जयसवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल, अरुण केसरी, जेपी गुप्ता, आनंद गुप्ता, संजय केसरी, धर्म प्रकाश केसरी, प्रकाश मालाकार, सुनील गुप्ता, रामू केसरी, विकास तिवारी, विकास दुबे, विकास केसरी, बैजनाथ केसरी, भवानी सिंह, राहुल दत्त सिंह, विकास गुप्ता, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष शैलेश गुप्ता, पूर्व पार्षद सहित नगर पंचायत अध्यक्ष मधु गुप्ता, अनीता गुप्ता, बबीता गुप्ता, ज्ञानती गुप्ता, शर्मिला गुप्ता सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़िए…