हजारीबाग, ऑफबीट संवाददाता : श्री दिगंबर जैन मंदिर बड़ा बाजार में हो रहे विश्व शांति महायज्ञ महोत्सव एवं कल्याण मंदिर विधान का आज दूसरा दिन प्रातः 6:00 बजे श्रीजी का अभिषेक व शांति धारा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. आज संभावनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक पर भी निर्वाण लाडू चढ़ाया गया. बाहर से आए पंडित प्रतिष्ठाचार्य सुनील शास्त्री छिंदवाड़ा व संगीतकार आस्तिक एवं पार्टी चांदपुर के सानिध्य में सारे कार्यक्रम संपन्न हो रहा है. हजारीबाग के प्रतिष्ठाचार्य पंडित दीपक शास्त्री उनका साथ दे रहे हैं. आज 27 मार्च दिन सोमवार को शांति धारा के तत्पश्चात नित्य नियम पूजन विधान महाआरती पंडित जी के मुखारविंद से विधान की महिमा का गुणगान किया गया प्रातः 8:00 वास्तु विधान का भी कार्यक्रम हुआ.
आज के कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन अभिषेक शांतिधारा निर्वाण लाडू मंगल कलश स्थापना व अन्य चीजों का करने का सौभाग्य सौधर्म इंद्र -अमित ऋषभ मीनू विनायका, प्रथम शांति धारा- संजय, राखी, कशी, तुषार, राहुल, रोबिन, टोंग्या, द्वितीय शांति धारा निरंजन, सोनू, अमित, मनीष, नीरज, ऋषभ, मीना, अनीता, कमला, सोनल, सोनू, रुचि, विनायका. मुख्य कलश डूंगर मारी नवीन, प्रवीण, मुकेश, मीनाक्षी, अनीता, नैंसी, लुहाडिया, को प्राप्त हुआ. चार कलश प्रथम राजेश, अनीता, श्रेयांश, शिखा, पल्लवी, अजमेरा, द्वितीय प्रताप, मधु, प्रबल, पूजा, प्रांजल, छाबड़ा, तृतीया शांति देवी, राजू, सरिता, दीपक, रीमा, उमंग, आदर्श, ह्रदय, अजमेरा व अंतिम चौथा संजय, राखी, कशीश, तुषार, राहुल, रोबिन, टोंग्या को प्राप्त हुआ.
वहीं मंगल दीपक, धीरेंद्र, सुशीला, राजीव, कल्पना, राजेश, विनीता, हर्षित, कनक, हर्ष, हर्षिता,सेठी को प्राप्त हुआ. प्रथम लड्डू अरुण, सरिता, रानू, श्वेता, लक्की, मोनिका पहल प्रथम मोहित परिधि सेठी द्वितीय लड्डू सुभाष, मैना, राँवका, परिवार को प्राप्त हुआ, लड्डू बनाने में सुनीता छाबड़ा मीना ठोल्या का योगदान रहा, उन्हें सभी की ओर से साधुवाद दिया गया, विधान के बाद महाआरती निर्मल हीरा नवनीत हिना नवीन आरती निक्की राजन संयम समीक्षा तनीष कविश विनायका को प्राप्त हुआ. मुकुट प्रथम निरंजन विनायका, द्वितीय पवन अजमेरा, तृतीया पुष्पा अजमेरा जैन मंदिर गली को प्राप्त हुआ. वास्तु विधान करने में पुष्पा रॉकी रेखा आरव विनायका को प्राप्त हुआ.
दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष वीरेंद्र सिद्धि महामंत्री पवन अजमेरा सहायक मंत्री पिंटू छाबड़ा उत्तम पाटोदी सभी ने कार्यक्रम में पात्र बनने के लिए बहुत-बहुत साधुवाद दिया. आस्तिक एवं पार्टी चांदपुर के भजनों से पूरी वातावरण धर्म में भक्ति में मंगलमय हो गया. रात्रि में महा आरती का कार्यक्रम वह 48 दिनों से भक्तामर प्रज्वलन व णमोकार पाठ व जॉब का कार्यक्रम हुआ तत्पश्चात पंडित सुनील जी शास्त्री जी का मंगल प्रवचन हुआ.
मीडिया प्रभारी विजय लुहाड़िया ने बताया कि कल अंतिम दिन विधान व मांगलिक कार्यक्रम बहुत ही विशेष होगा क्योंकि इस दिन शिखर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. देखना होगा कि वह कौन भाग्यशाली है जो इस कार्य को संपन्न कराता है. हजारीबाग के लिए कल यह ऐतिहासिक दिन होगा क्योंकि प्रथम बार पूरे समाज की ओर से वृहद शांतिधारा एवं ध्वजारोहण का कार्यक्रम तीन दिन तक होगा. कल प्रातः पंडित जी के सानिध्य में भक्तामर महामंडल विधान, हवन, जाप और कई मांगलिक कार्यक्रम उनके सानिध्य में होगा. कल पूरे समाज वहां एकत्रित होंगे इस कार्यक्रम को देखने के लिए.
आगे उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी उत्साह उमंग उल्लास है. लोग कल का मांगलिक कार्यक्रम का इंतजार कर रहे है. कल भक्ति के रंग में रंगे का पूरा हजारीबाग नगर, विधान के बाद समाज की ओर से भोजन की व्यवस्था भी की गई है. मंच से देव अजमेरा व समित कासलीवाल के योगदान का जोरदार स्वागत किया. मीडिया प्रभारी विजय लुहाडिया ने बताया कि तीन अप्रैल को महावीर जयंती होगी जिसे धूमधाम से मनाने के लिए दिगंबर जैन पंचायत व पूरी संस्था जोर शोर से लगी हुई है.
वीडियो में देखिए….
ये भी पढ़िए…
Ramanujganj: 30 को रामनवमी के अवसर पर 108 कन्या पूजन एवं उपहार वितरण कार्यक्रम आयोजित