कोडरमा (अरुण सूद): रविवार को श्री संत चेरिटेबल हॉस्पिटल ट्रस्ट आश्रम के प्रांगण में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ. इस शिविर में 146 लोगों का नेत्र जांच किया गया. जांच के बाद दवाइयां भी दी गई. जहां 96 लोगों को चश्मा भी दी जाएगी. आपको बताते चले कि यह शिविर बिलकुल निःशुल्क था, इसमें दवाइयां भी मुफ्त में दी गई.
वहीं 53 लोगों की मधुमेह की जांच भी निःशुल्क की गई. जिसमें 20 लोगों का मधुमेह बढ़ा हुआ पाया गया. इस कार्यक्रम में नेत्र चिकित्सा डॉ. उमेश प्रसाद एवं डॉ. सुनील कुमार तथा नेत्र सहायक गणेश प्रजाति और रेणु देवी, एमबीबीएस – डॉ. सत्येंद्र कुमार सिन्हा एवं डॉ. अभिषेक रंजन, लैब टेटेक्निशीन दिनेश प्रजापति सहायक श्याम लाल पासवान की मौजूदगी में इलाज की गई.
बताते चलें कि यह निःशुल्क जांच का शिविर समय-समय पर कुशल चिकित्सकों के द्वारा स्थानीय लोगों के हित के लिए लगाया जाता रहा है. ताकि स्थानीय और बाहर से आए लोगों को यह सुविधा मिलती रहे. शिविर की समाप्ति के पश्चात श्री संत चैरिटेबल हॉस्पिटल ट्रस्ट आश्रम की ओर से श्री प्रेम रावत द्वारा लिखी विश्व प्रसिद्ध पुस्तक “हियर योरसेल्फ” चिकित्सको को प्रदान की गई.
ये भी पढ़िए…..
Chhattisgarh: लाइव कॉन्सर्ट शो में फैंस पर भड़के अरिजीत सिंह, जानिए क्या कहा