पटना, (अशरफ खान समीर): बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ ईडी-सीबीआई की कार्रवाई पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है। जिसके बाद राजनीति सरगर्मी बढ़ गयी है वहीं युवा राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव विशु विशाल यादव ने भी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर हमला बोला है ,राष्ट्रीय महासचिव विशु विशाल ने कहा कि अनुराग ठाकुर पहले अपने गिरेबान में झांके तभी बयान बाजी करें याद करवा दुं की आपके पिता पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल पर किस तरह का आरोप लगा था जहां केंद्र की एजंसियों का दुरुपयोग कर के जांच को बंद करवा दिया गया था, जहां पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल पर आय से अधिक संपत्ति एवं वेतन, भत्ते आदि सहित उनकी संपत्ति का आकलन उनके आय के ज्ञात स्रोत से किया गया जिसके बाद 2015 में जांच बंद करने का फैसला किया आखिर क्यों किसके दवाब में जांच बंद हुई , वहीं अनुराग ठाकुर पर चुटकी लेते हुए विशु विशाल ने कहा कि “जिसके घर शीशे के होते है वो पत्थर नही मारा करते ” वहीं उन्होंने कहा कि इतना ही है तो अनुराग ठाकुर पहले अपने पिता पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल पर फिर से जांच करवा लें अन्यथा जनता तो सब देख ही रही है 2024 में आपकी बीजेपी की सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी।
ये भी पढ़िए….
Trending
- बलरामपुर : शराब के नशे में दफ्तर पहुंचा कानूनगो, लड़खड़ा कर गिर पड़ा, कलेक्टर ने किया सस्पेंड
- झारखंड के सात जिलों में 15 को भारी बारिश होने की आशंका
- बलरामपुर : प्रशासन को लेकर पत्रकारों में उबाल, सरकारी खबरों और कार्यक्रमों का पुर्णतः बहिष्कार
- नेपाल में हिंसा और संघर्ष का सच : पशुपतिनाथ मंदिर पर भी थी हमले की तैयारी
- नेताम को कृषि के बजाय आबकारी मंत्री बनाए, उपलब्धता तो बता सकेंगे : केपी सिंहदेव
- भारत-नेपाल सीमा पर काठमांडू जेल से फरार बांग्लादेशी तस्कर पकड़ा गया
- पूर्वी सिंहभूम में एसएसपी ने व्यापक स्तर पर पुलिस अधिकारियों का किया तबादला
- अब फ्रांस में भी सरकार के विरोध में प्रदर्शन, लेकोर्नू ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली