कोडरमा (अरुण सूद )। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक सुधार हेतु बैठक आहूत की गयी। बैठक में मुख्य रुप से आगामी बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा जारी मॉडल सेट बच्चों को हल करवाने एवं मॉडल सेट आधारित प्रश्न प्रैक्टिस करवाने हेतु रणनीति पर चर्चा किया गया।
इसके साथ ही प्रोजेक्ट रेल के तहत चल रहे टेस्ट की भी समीक्षा किया गया। उपायुक्त आदित्य रंजन ने सभी शिक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए प्री-बोर्ड आयोजित करते हुए टेस्ट देना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही अपने अपने विद्यालयों के शिक्षक झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा जारी मॉडल सेट बच्चों को हल करवाने एवं मॉडल सेट आधारित प्रश्न प्रैक्टिस करवाने भी सुरक्षित करेंगे। आगामी बोर्ड परीक्षाओं में बच्चे बेहतर प्रदर्शन करें, इसके लिए सभी विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे।
उपायुक्त महोदय ने सभी शिक्षकों के साथ विद्यालयों में बुनियादी सुविधाएं के बारे में चर्चा किये, जैसे विद्यालयों में चाहरदीवारी की स्थिति, हेंडवॉस यूनिट की स्थिति, विद्युतीकरण की स्थिति, खेल मैदान की स्थिति, शौचालय की स्थिति, रैंप की स्थिति समेत कई बिंदुओं पर चर्चा किया गया। उपायुक्त महोदय ने सभी शिक्षकों को उक्त बिंदुओं पर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
उपस्थिति: बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त ऋतुराज, जिला शिक्षा पदाधिकारी अलका जायसवाल, जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार, एडीपीओ शिव मल्लिक व विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षकगन मौजूद रहे।
ये भी पढ़िए…
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का डेब्यू सिंगल ‘अलोन’ 9 फरवरी को जारी होगा