भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में शनिवार की सुबह वायुसेना का एक फाइटर जेट क्रैश हो गया। प्लेन भरतपुर के उच्चैन थाना इलाके में पिंगोरा गांव के पास गिरा और उसके टुकड़े-टुकड़े बिखर गए। लोगों ने बताया कि लड़ाकू विमान में हवा में आग लग गई थी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और सेना के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि प्लेन में कितने पायलट थे या फिर जान-माल का कितना नुकसान हुआ है।
आसमान में ही आग लग गई थी
ग्रामीणों के मुताबिक प्लेन में आसमान में ही आग लग गई थी और देखते ही देखते जलता हुआ फाइटर जेट गिर गया। घटनास्थल के नजदीक ही रेलवे स्टेशन भी है। बताया जा रहा है कि फाइटर जेट ने आगरा से उड़ान भरी थी।
ये भी पढ़िए….
घर के शेर घर में ही ढेर: 21 रन से न्यूजीलैंड ने भारत को रौंदा; सीरीज में 1-0 से आगे