नई दिल्ली : दिल्ली के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र में स्थित एक सरकारी स्कूल में प्रैक्टिकल लेने आये अध्यापक पर छात्र ने चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए। इस हमले में शिक्षक भूदेव गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए बीएलके अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, घटना करीब दोपहर पौने एक बजे की है। सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपित छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बैंक के बाहर चाकू से हमला कर लूटे थे 6.7 लाख रुपये, एक गिरफ्तार
उधर, एक अन्य मामले में हरियाणा के बहादुरगढ़ बैंक के बाहर हुई 6.7 लाख की लूट के मामले में क्राइम ब्रांच ने एक बदमाश को पकड़ लिया है। इसकी पहचान विकास कुमार उर्फ विक्की के तौर पर हुई है। वारदात के समय बदमाशों ने पीड़ित को पिस्टल दिखाने के साथ उस पर चाकू से हमला कर दिया था। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। स्पेशल सीपी रवींद्र सिंह यादव के मुताबिक,नौ जनवरी को पीडि़त बैंक आफ इंडिया बहादुरगढ़ में 6.7 लाख रुपए जमा करने गए थे। बैंक के बाहर पांच बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। उन्हें पिस्टल दिखाई और फिर चाकू से हमला कर रुपयों से भरा बैग लूट लिया।
इस वारदात की बाबत पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। डीसीपी विचित्र वीर की टीम को इस वारदात में शामिल एक बदमाश के बारे में जानकारी मिली । जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने नांगलोई में छापेमारी कर आरोपित को पकड़ लिया। आरोपित के पकड़े जाने की जानकारी हरियाणा पुलिस को दे दी गई है। आरोपित विकास कुमार मध्य वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखता है। उसने बारहवीं तक पढ़ाई की है। वह फ्लिपकार्ट के लिए काम करता था। फिलहाल इस मामले में पुलिस को चार अन्य बदमाशों की तलाश है।
ये भी पढ़िए…..