हजारीबाग : विनोबाभावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव ने बुधवार को विभिन्न कॉलेजों का औचक निरीक्षण किया. विश्वविद्यालय की टीम के साथ कुलपति महिला कॉलेज डोमचांच, जेजे कॉलेज झुमरी तिलैया तथा डिग्री कॉलेज बरकट्ठा का निरीक्षण कर महाविद्यालयों की शैक्षणिक प्रशासनिक व अन्य गतिविधियों से रूबरू हुए. जेजे कॉलेज के प्राचार्य शिक्षक व कर्मचारियों को समय पालन का निर्देश देते हुए कॉलेज की बेहतरी के लिए समर्पित भाव से काम करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के हितों को पहली प्राथमिकता दी जानी चाहिए. कुलपति ने यह भी कहा कि कक्षाओं का संचालन समय पर हो और इसको पहली प्राथमिकता दी जानी चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है, तो निश्चित तौर पर दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी. कुलपति ने कहा कि शीघ्र ही सभी कॉलेजों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. उन्होंने यह भी कहा कि संबंधित प्राचार्य विद्यार्थियों की सुविधा के लिए मास्टर प्लान तैयार कर विश्वविद्यालय को समर्पित करें.
ये भी पढ़िए…..
अमेरिका में विमान सेवा ठप, कंप्यूटर सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण उड़ानें रद्द