हजारीबाग : आयुक्त के सचिव-सह-सहायक केन्द्राधीक्षक, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग के निर्देशानुसार राजपत्रित पदाधिकारियों की द्वितीय अर्द्धवार्षिक विभागीय परीक्षा 2022 तथा अराजपत्रित कर्मचारियों की द्वितीय अर्धवार्षिक जनजातीय भाषा की परीक्षा 2022 के परीक्षा प्रवेश पत्र का वितरण आयुक्त कार्यालय उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग में होगा. प्रवेश पत्र 12-13 जनवरी को सुबह 10:00 बजे से संध्या 6:00 बजे तक दिया जाएगा. सभी संबंधित परीक्षार्थियों से अपना प्रवेश पत्र निर्धारित तिथि को लेने की बात कही गई है.
ये भी पढ़िए….
ट्रैफिक नियम उल्लंघन मामले में 1.21 करोड़ की राजस्व वसूली, सालभर में काटे गए 22000 चालान