
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के आमाबेड़ा में कथित धर्म परिवर्तन और आदिवासियों के साथ की गई बर्बरता की घटना को लेकर सर्व समाज ने छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया था। जिसका छत्तीसगढ़ के कई जिलाें में असर देखने काे मिला। वहीं बलरामपुर जिला इससे पूरी तरह अछूता नजर आया। जिले में सुबह से ही सामान्य जनजीवन कायम रहा और बाजारों में रोज़मर्रा की रौनक बनी रही।
जानकारी अनुसार, छत्तीसगढ़ सहित कई जिलाें में आहूत बंद का बलरामपुर जिले में कोई खास प्रभाव नहीं दिखा। जिले में सुबह से ही आम दिनों की तरह गतिविधियां चलती रहीं। लोगों ने बिना किसी रोक-टोक के अपने दैनिक कार्य पूरे किए। बलरामपुर शहर के प्रमुख बाजार, व्यापारी परिसर, बड़े संस्थान और छोटी-बड़ी दुकानें सामान्य रूप से खुली रहीं। व्यापारिक गतिविधियों में किसी तरह की सुस्ती नहीं दिखी, जिससे यह साफ हो गया कि बंद का आह्वान जिले में असरदार नहीं रहा।
सड़कों पर यातायात भी पूरी तरह सामान्य रहा। दोपहिया और चारपहिया वाहनों की आवाजाही सुचारू रही और कहीं भी जाम या अव्यवस्था की स्थिति नहीं बनी। प्रशासनिक स्तर पर भी माहौल शांतिपूर्ण रहा और किसी अप्रिय घटना की सूचना सामने नहीं आई।
ये भी पढ़िए………..
घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण रांची एयरपोर्ट से सात उड़ानें रद्द
