चतरा। आगामी 16 अक्टूबर को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम ) सुप्रीमो सह डुमरी विधायक जयराम महतो का चतरा आगमन है। वे आरडीएस महाविद्यालय के समीप मैदान में सभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की सफलता को लेकर जेएलकेएम कार्यकर्ताओं की एक विशेष बैठक सोमवार को पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव के नेतृत्व में किया गया। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दिलीप जबकि संचालन प्रखंड सचिव वकील यादव ने की।
जेएलकेएम पार्टी प्रखंड अध्यक्ष दिलीप यादव ने बैठक का मुख्य उद्देश्य का जानकारी देते हुए बताया कि जेएलकेएम सुप्रीमो सह डुमरी विधायक जयराम महतो का आगमन आगामी 16 अक्टूबर को जिला मुख्यालय के आरडीएस महाविद्यालय के समीप मैदान परिसर में है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की सफलता को लेकर विचार विमर्श किया गया।

कार्यकर्ताओं को प्रखंड के प्रत्येक पंचायत से ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसमें शामिल होने पर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर दिलीप यादव, वकील यादव, बबलू यादव, जियाउल कमर, प्रेमलाल कुमार महतो, राहुल यादव, दिलेन्द्र यादव, अनिल पासवान सहित अन्य उपस्थित थे।
ये भी पढ़िए………
रांची के सदर अस्पताल में पहली बार बाईं ओर के गॉलब्लैडर का सफल ऑपरेशन