बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर रामानुजगंज जिले में शुरुआती अक्टूबर माह से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण अब लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए है। केवल आवश्यकता पड़ने पर ही बाहर निकल रहे है। अनवरत बारिश के कारण जिले के निचले इलाके में अब जल जमाव की स्थिति उत्पन्न होने लगी है। रामानुजगंज स्थित कन्हर नदी अपने उफान पर है। एनीकट के ऊपर से पानी फ्लो हो रहा है। वहीं पलटन घाट में भी कन्हर का रौद्र रूप दिख रहा है।
बारिश का खामियाजा किसानों को भी झेलना पड़ रहा है। बारिश के कारण हरी सब्जियों को भी नुकसान पहुंच रहा है। जिससे बाजार में आपूर्ति कम और मांग बढ़ने से इसकी कीमत में वृद्धि होने की संभावना बढ़ गई है। जिससे मिडिल क्लास की चिंता और बढ़ गई है।


स्थानीय निवासी अमित गुप्ता ने बताया कि, पिछले तीन चार दिनों बलरामपुर रामानुजगंज जिले में मूसलाधार बारिश हो रही है। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। खेतों में पानी लबालब भर गया है। अनवरत हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है। इस वर्ष अनुमान से ज्यादा बारिश हुई है। बारिश ने लोगों को बाहर निकालना भी दूभर हो गया है।
वहीं, मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, एक अवदाब अंदरूनी उड़ीसा के ऊपर सक्रिय है, जो 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है। यह अवदाब अगले 24 घंटों उत्तर छत्तीसगढ़ तक पहुंचेगा और कमजोर होकर एक निम्न दाब क्षेत्र में बदल जाएगा। इसके कारण प्रदेश के उत्तर हिस्सों में भरी वर्षा होने की संभावना है।
ये भी पढ़िए……..