बलरामपुर। शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में राष्ट्रीय हिन्दी दिवस पर आज सोमवार को भव्य आयोजन हिन्दी विभाग एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. नंद कुमार देवांगन ने की और वे मुख्य अतिथि भी रहे।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. नंद किशोर सिंह (वनस्पति विज्ञान विभाग), प्रो. योगेश राठौर (इतिहास विभाग), पिंटू मंडल (अतिथि ग्रंथपाल), उमेश गुप्ता (अतिथि व्याख्याता) एवं पूनम साय (अतिथि व्याख्याता) उपस्थित रहे।
प्राचार्य प्रो. नंद कुमार देवांगन ने अपने उद्बोधन में हिन्दी की उपयोगिता एवं वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को मूल एवं संदर्भ ग्रंथों के अध्ययन की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि, हिन्दी केवल संवाद की भाषा नहीं, बल्कि यह ज्ञान-विज्ञान, संस्कृति और राष्ट्रीय एकता की आधारशिला है।
प्रो. नंद किशोर सिंह ने विभिन्न भाषा-व्याकरणों की चर्चा करते हुए हिन्दी को वैज्ञानिक एवं समन्वयकारी भाषा बताया। प्रो. योगेश राठौर ने हिन्दी साहित्य के वैभव का उल्लेख करते हुए कहा कि हिन्दी दिवस का उद्देश्य केवल भाषा का उत्सव नहीं, बल्कि राष्ट्रीय अस्मिता का जागरण है।
मंजीत चौबे ने हिन्दी दिवस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए हिन्दी दिवस मनाने के कारण, उद्देश्य, वर्तमान स्थिति एवं भावी संभावनाओं पर विस्तार से विचार रखे।
हिन्दी दिवस अवसर पर विद्यार्थियों ने साहित्यिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। अनेक छात्र-छात्राओं ने विभिन्न शीर्षक कविता प्रस्तुत कर श्रोताओं में भाषा गौरव का भाव जगाया। बीए अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने हिन्दी का महत्व और युवा पीढ़ी विषय पर लघु नाट्य मंचन किय। जिसमें हिन्दी की उपेक्षा और उसकी अनिवार्यता को व्यंग्यात्मक शैली में प्रस्तुत किया गया। एमए तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा वैश्विक परिप्रेक्ष्य में हिन्दी विषय पर प्रभावशाली भाषण दिया और विद्यार्थियों को हिन्दी को विश्व भाषा बनाने का आह्वान किया। इन साहित्यिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को मनोरम, भावनात्मक एवं प्रेरणादायी बना दिया।
हिन्दी विभाग से आनंद चौबे एवं मंजीत चौबे की सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम का सफल संचालन आनंद चौबे ने किया। अंत में राष्ट्रभाषा हिन्दी के संवर्धन और संरक्षण का सामूहिक संकल्प लिया गया तथा कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
ये भी पढ़िए………..
झारखंड के बोकारो क्षेत्र से नक्सलवाद खत्म, जल्द ही पूरे देश को भी मिलेगी मुक्तिः अमित शाह