हजारीबाग। हजारीबाग जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। हजारीबाग पुलिस एवं कोबरा 209 बटालियन की संयुक्त टीम ने गोरहर थाना क्षेत्र में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान भाकपा (माओवादी) संगठन के तीन टॉप उग्रवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया। मारे गए नक्सलियों की पहचान उनके संगठन में उच्च पदों और घोषित इनाम की राशि के आधार पर की गई है।
मारे गए उग्रवादियों में सहदेव सोरेन, केंद्रीय कमेटी का सदस्य, जिस पर सरकार ने एक करोड़ रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। रघुनाथ हेंब्रेम, झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी का सदस्य, जिस पर 25 लाख रुपए का इनाम था। बिरसेन गंझू, जोनल कमेटी का सदस्य, जिस पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित था।
पुलिस ने मौके से तीन एके-47 राइफल, बड़ी मात्रा में कारतूस और अन्य नक्सली सामग्रियां भी बरामद की हैं। मुठभेड़ स्थल पर सुरक्षा बलों का सर्च अभियान अब भी जारी है ताकि अन्य छिपे हुए नक्सलियों की तलाश की जा सके और क्षेत्र को पूरी तरह से सुरक्षित बनाया जा सके।
इस अभियान में सुरक्षा बलों के कुछ जवान भी घायल हुए हैं। घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के लिए बरही अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें हजारीबाग रेफर कर दिया गया है।
ये भी पढ़िए…………
एसईआरएमसी ने की रेलवे कर्मचारियों के बोनस ढांचे में बदलाव की मांग