हजारीबाग। स्थानीय नवाबगंज स्थित आर्य समाज हजारीबाग द्वारा संचालित आर्ष कन्या गुरुकुल में विश्व योग दिवस मनाया गया। केंद्रीय आयुष मंत्रालय से जारी प्रोटोकॉल तथा दिशा निर्देश के अनुसार गुरुकुल के निदेशक आचार्य कौटिल्य ने सभी विद्यार्थियों को शारीरिक मानसिक बौद्धिक एवं आत्मिक रूप से स्वस्थ एवं सबल बनने के लिए कई प्रकार के सुक्ष्म योग, आसन एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया। वैसे तो गुरुकुल के सभी विद्यार्थी वर्ष के 365 दिन योगासन एवं प्राणायाम नियमित रूप से करते ही रहते हैं, परंतु आचार्य कौटिल्य ने इस बार विद्यार्थियों से संकल्प करवाया कि सभी विद्यार्थी अपने-अपने परिवार के सदस्यों को भी योग, आसन एवं प्राणायाम करने के लिए प्रशिक्षण भी देंगे और प्रेरित भी करेंगे।
इस अवसर पर एक स्वस्थ परिवार, स्वस्थ समाज एवं स्वस्थ राष्ट्र निर्माण के लिए गुरुकुल की सभी अध्यापिकाओं ने भी यह संकल्प लिया कि एक वर्ष तक अपने-अपने मोहल्ले वासियों को भी योग का प्रशिक्षण देंगे। इस विशेष अवसर पर शहर के कर्मठ समाजसेवी और गुरुकुल के संरक्षक जीवन गोप, गुरुकुल की प्राचार्या पुष्पा शास्त्री एवं कर्मठ समाजसेवी बटेश्वर मेहता ने भी पूरी तन्मयता के साथ योगासन और प्राणायाम का अभ्यास किया। बटेश्वर मेहता ने अपने संबोधन में एक संदेश दिया कि करो योग रहो निरोग।
ये भी पढ़िए…………..
झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम की ओर से कौशल विकास पर ऑनलाइन जागरुकता सत्र