बलरामपुर। अंबिकापुर निवासी अधिवक्ता अनुराग तिवारी ने प्रधानमंत्री के जन शिकायत पोर्टल से एनएच343 की जर्जर सड़क होने के कारण तत्काल सुधार करने हेतु गुहार लगाया। अपने आवेदन उन्होंने बताया कि बलरामपुर रामानुजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग 343 की स्थिति दिन प्रतिदिन अत्यंत दयनीय होते जा रही है।
रामानुजगंज से अंबिकापुर की 110 किलोमीटर की दूरी तय करना लोगों के लिए काफी मुश्किल भरा हो गया है। कहीं-कहीं तो सड़क की इतनी बुरी स्थिति है कि चार पहिया वाहन मुश्किल से पार हो रहे है। वहीं दो पहिया वाहन पार करना अत्यंत मुश्किल हो गया है।
आने वाले बरसात के समय में सड़क की स्थिति और जर्जर हो जाएगी तातापानी मुख्य बाजार की जर्जर सड़क बरसात में तालाब में तब्दील हो जाती है।
आगे उन्होंने लिखा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के गढ्ढों को भरवाने में एनएच के अधिकारी रुचि नहीं ले रहे हैं जिस कारण स्थिति दिन प्रतिदिन बद से बत्तर होती जा रही है। बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं। क्योंकि जब गढ़ों में पानी भर जाता है तो गड्ढों की गहराई का पता नहीं चलता और दुर्घटनाएं होती है।
कई गड्ढे इतने खतरनाक हो गए हैं जिन्हें तत्काल भरवाया जाना आवश्यक है परंतु उसके बाद भी अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गड्ढे भरवाने के नाम पर अधिकारी सिर्फ अपनी खानापूर्ति करते हैं।
बलरामपुर से राजपुर के बीच सड़क अत्यंत जर्जर होने के कारण बहुत से लोग प्रतापपुर वाले मार्ग होते हुए अंबिकापुर जा रहे हैं।
कलेक्टर कार्यालय से जिला अस्पताल तक आने-जाने का सफर काफी मुश्किलों भरा हो गया है। यदि कोई बाइक से भूल से भी चला जाए तो बिना धूल से नहाए हुए नहीं लौट सकते है।
अधिवक्ता अनुराग तिवारी ने जन शिकायत पोर्टल पर 20 मार्च को यह शिकायत की है। सुधार हेतु दिनांक 26 मार्च को मुख्य महाप्रबंधक तकनीकी एवं क्षेत्रीय अधिकारी रायपुर के द्वारा राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर द्वारा मुख्य अभियंता ने परिक्षेत्र लोक निर्माण विभाग को आदेशित किया है, अधिवक्ता अनुराग तिवारी द्वारा बरसात से पहले राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 343 की स्थिति को सुधार करने की मांग की गई है।
अनुराग के आवेदन के बाद प्रशासन हुआ सक्रिय
अनुराग तिवारी के मुताबिक, शिकायत के बाद प्रशासन एनएच 343 के मामले में सक्रियता दिखाई और कार्य करना प्रारंभ किया है।
ये भी पढ़िए………