रांची। रांची के कई इलाकों में चार दिनों तक पेयजलापूर्ति सेवा ठप रहेगी। इनमें नयासराय, विधानसभा का क्षेत्र, विस्थापित कॉलोनी, सीआरपीएफ कैंप, जगरनाथपुर गांव का नाम शामिल है। इन इलाकों में पाइपलाइन से होनेवाली पेयजल आपूर्ति 10 फरवरी से 14 फरवरी तक पाइपलाइन की शिफ्टिंग के चलते ठप रहेगी।
यह जानकारी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंताा चंद्रशेखर ने दी। विभाग की ओर से पेयजल आपूर्ति बंद रहने पर विभिन्न् इलाकों में पाइपलाइन लिकेज को ठीक करने का निर्देश दिया गया है। उल्लेखनीय है कि नयासराय में रेलवे आरोबी का निर्माण किया जा रहा है। इस वजह से सड़क चौड़ीकरण और पेयजल पाइपलाईन शिफ्टिंग का काम किया जा रहा है।
वहीं विधानसभा और इसके आसपास के इलाकों में रांची और पिस्का रेलवे स्टेशन के बीच बन रहे चार लेन के रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण होने से इन इलाकों में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी।
ये भी पढ़िए…………