बलरामपुर, विष्णु पांडेय। जिले के सरहदी क्षेत्र में बहने वाली जीवन दायिनी कन्हर नदी अब जल्द सूखने वाली है। पिछले साल ही हुई रिपेयरिंग के बावजूद कन्हर नदी के सभी गेट खराब हो गए है। जिससे पानी निरंतर लीक कर रहा है। अगर इसकी जल्द मरम्मत नहीं करवाई गई, तो गर्मी आने से पूर्व कन्हर नदी की सूखने की संभावना है। जिससे नदी से आश्रित लगभग बीस हजार आबादी इससे प्रभावती होंगे।
जल संकट से नगर के बीस हजार आबादी प्रभावित
छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर से गुजरी कन्हर नदी पर बने एनीकट के सभी गेट खराब हो गए है। गेट की पत्ती गलने से लगातार पानी बर्बाद हो रहा है। रामानुजगंज के बीस हजार आबादी मात्र कन्हर नदी के पानी से आश्रित है। हर वर्ष गर्मियों में कन्हर नदी सूखने के कारण रामानुजगंज सहित झारखंड के गोदरमाना भी इससे प्रभावित होती है। आपको बता दें, पिछले वर्ष मई महीने में एनीकट का गेट जल संसाधन विभाग के द्वारा रिपेयर करवाया गया था लेकिन इस बार फिर गेट खराब होने के कारण जल संकट गहरा रहा है। लीकेज होने के कारण पानी स्टोर नहीं हो रहा है। जिससे रामानुजगंज की बड़ी आबादी आने वाले समय में इससे प्रभावित होगी।
एनीकट के सभी गेट खराब, देसी जुगाड़ से रोकेंगे पानी: ईई
जल संसाधन विभाग के ईई एनपी डहरिया ने बताया कि कन्हर नदी के सभी छह गेट डैमेज हो चुके हैं। गेट की पत्ती गलने से पानी लीक कर रहा है। रिपेयरिंग का एस्टीमेट निकलवा रहे है। फिलहाल देशी जुगाड़ लगाकर काली मिट्टी से पानी रोकेंगे।
ये भी पढ़िए.…..