हजारीबाग। हजारीबाग जिले की उपायुक्त नैंसी सहाय ने बतौर मुख्य अतिथि 16 जनवरी को झील रोड स्थित प्रेस क्लब हजारीबाग भवन जीर्णोद्वार का उद्घाटन फीता काटकर और शिलापट्ट का अनावरण कर किया। साथ में बतौर विशिष्ट अतिथि एसपी अरविंद कुमार सिंह भी थे। इससे पहले आयोजित उद्घाटन समारोह में डीसी ने कहा कि पत्रकार हित में प्रेस क्लब भवन जीर्णोद्धार सराहनीय पहल है। इस भवन का और बेहतर सदुपयोग करें। प्रेस क्लब भवन की चहारदीवारी भी शीघ्र होगी। व्यक्तिगत तौर पर भी हर वक्त प्रेस क्लब हजारीबाग के सहयोग की वह आकांक्षी हैं।
एसपी अरविंद कुमार सिंह ने भी प्रेस क्लब हजारीबाग की गतिविधियों को सराहा। उन्होंने खुशी जाहिर की कि दूसरी बार उन्हें यहां आने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि प्रेस संविधान का चौथा स्तंभ और समाज, राज्य व देश के निर्माण में पत्रकारों की अहम भूमिका है। उन्होंने प्रेस क्लब हजारीबाग को हर संभव सहयोग की बात कही। सम्मानित अतिथि वरिष्ठ पत्रकार अभिजीत सेन भी अपने आशीर्वचन में प्रेस क्लब हजारीबाग की भूमिका को सराहा। अध्यक्षीय भाषण में प्रेस क्लब के अध्यक्ष उमेश प्रताप ने भवन जीर्णोद्धार को सामूहिक प्रयास का सुखद फलाफल बताया। उन्होंने वर्ष 2006 से अब तक की प्रेस क्लब हजारीबाग भवन के संघर्ष, गतिविधियों और कामयाबी के बारे में सबके समक्ष जानकारी रखी। सचिव मिथिलेश मिश्र ने अतिथियों का स्वागत करते हुए खुशी जाहिर की कि अब जिले के पत्रकारों के लिए बेहतर ठिकाना मिल गया।
उन्होंने इसके लिए डीसी समेत प्रेस क्लब के सभी पत्रकारों का आभार जताया। साथ ही एसपी से प्रेस क्लब भवन की सुरक्षा के लिए सहयोग करने की अपील की। फिर अतिथियों ने कैंपस में पौधारोपण और भवन जीर्णोद्धार कार्यों का अवलोकन किया। वहीं अध्यक्ष के साथ उपाध्यक्ष उमेश राणा व अभय सिंह और संयुक्त सचिव देवनारायण प्रसाद व नवीन कुमार सिन्हा के साथ अतिथियों को बुके, शाॅल व स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत और सम्मान किया। अतिथियों के सम्मान में सांस्कृतिक विकास केंद्र के बच्चों ने स्वागत गान किया। मंच संचालन कार्यकारिणी सदस्य मो. शमीम अहमद और धन्यवाद ज्ञापन अमूल्य चंद्र पांडेय ने किया।
समारोह में वरिष्ठ पत्रकार सहदेव प्रसाद लोहानी, डाॅ जफरुल्लाह सादिक, डाॅ प्रसन्न मिश्र, प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष डाॅ अमरनाथ पाठक, कार्यकारिणी सदस्य बबलू कुमार, निरंजन कुमार, प्रमोद खंडेलवाल, आमंत्रित सदस्य अजय निराला, मनोनीत सदस्य अनवर फिदवी, दीपक कुमार, शहर और सभी प्रखंडों के प्रेस क्लब के पदाधिकारी, सदस्य, विभिन्न सादिक संगठनों के गणमान्य लोग समेत प्रेस क्लब से जुड़े सैकड़ों पत्रकार उपस्थित थे।
विशेष रूप से किए गए सम्मानित
भवन जीर्णोद्धार का बेहतर कार्य करनेवाले संवेदक मुकेश कुमार को प्रेस क्लब की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर डीसी नैंसी सहाय ने सम्मानित किया। वहीं जनजागरण केंद्र के सचिव संजय कुमार सिंह और दैनिक हिन्दुस्तान के ब्यूरो चीफ डाॅ प्रसन्न मिश्र की ओर से भेंट किए गए प्रशस्ति पत्र और शाॅल को प्रेस क्लब हजारीबाग के विकास और संगठन में समन्वय की भूमिका निभाने पर अध्यक्ष उमेश प्रताप को डीसी और सचिव मिथिलेश मिश्र को एसपी ने भेंटकर सम्मानित किया।
ये भी पढ़िए…………
प्रेम-प्रसंग में भागी थी हिंदपीढ़ी की दोनों बहनें, पांच गिरफ्तार