बलरामपुर। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए लगातार बलरामपुर पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस विभाग कार्रवाई कर रही है। इसके लिए बीते माह कुल 35 वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए 29 प्रकरण न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय के द्वारा 3 लाख 40 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया गया और अभी 6 प्रकरण न्यायालय में पेश किया जाना शेष है।
वाहन चालकों का लाइसेंस भी होगा निरस्त
इसी प्रकार अन्य धाराओं में भी कार्रवाई करते हुए कुल 27 लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए प्रकरण जिला परिवहन कार्यालय को भेजा गया है एवं शेष प्रकरण के लायसेंस निलंबन हेतु प्रतिवेदन तैयार कर शीघ्र ही उसे भी भेजा जाएगा।
आपको बता दें, जिले में लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए यातायात एवं पुलिस विभाग चलानी कार्रवाई के साथ साथ जागरूकता अभियान भी चला रही है। जिसमें स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स एवं आम नागरिकों को यातायात से संबंधित जानकारी दे रही है।
ये भी पढ़िए……….
राज्यपाल ने स्टीफन मरांडी को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलायी