हजारीबाग। यह गर्व और गौरव का विषय है कि तरंग ग्रुप हजारीबाग की ओर से अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस के अवसर पर हजारीबाग के जाने-माने समाजसेवी विजय कुमार वर्मा एवं राजेश गुप्ता को *”मैन आफ चेंज अवार्ड 2024″* से सम्मानित किया गया। इस उद्देश्यपूर्ण कार्यक्रम के बारे में संस्था के निदेशक अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि हम अक्सर महिला उत्थान की बातें करते हैं एवं समाज के कुछ विशेष वर्गों पर ध्यान देते हैं। परंतु उन वर्गों की बेहतरी के लिए अदृश्य रूप से कार्य कर रहे व्यक्तियों की ओर ध्यान नहीं देते हैं।
हम महिला सशक्तीकरण कि बातें तो करते हैं परंतु भूल जाते हैं कि पुरुषों के बिना एक बेहतर समाज का निर्माण असंभव है और इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए समाज के वैसे व्यक्तियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया जिनके योगदान से समाज में कुछ बदलाव आ रहा है एवं एक बेहतरीन समाज का निर्माण हो रहा है। उन्होंने बताया कि कैसे आर.एल सॉन्स के प्रोपराइटर सह समाजसेवी ने हजारीबाग की लक्की लेडी के नाम से मशहूर एक असहाय महिला स्वर्गीय जूली को आश्रय दिया, उनका अंतिम संस्कार के साथ उनके मृत्यु उपरांत ब्रह्मभोज का आयोजन कर समाज को एक नेक संदेश देने का कार्य किया।
वैसे ही साईं एल्युमिनीयम के संचालक राजेश गुप्ता ने बिना किसी सरकारी सहायता के अपने भाइयों के साथ मिल कर कुम्हारटोली स्तिथ सरकारी स्कूल का कायाकल्प कर दिया जहां वह बचपन में पढ़ा करते थे। आज के इस समय में जहां आधा से ज्यादा लोग अपनी स्वार्थ पूर्ति में लगे हैं, वहीं इस प्रकार के लोग अपने कार्यों से समाज में कुछ बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं। इसके पूर्व भी संस्था की ओर से इस समारोह का आयोजन सार्वजनिक तौर पर किया गया था पर आचार संहिता लागू होने के कारण इसे व्यक्तिगत तौर पर आयोजित कर उन्हें उनके परिसर में जा कर स्मृति चिह्न एवं सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सभी सम्मानित अतिथियों ने एक स्वर में कहा कि आज तक हम अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर कार्यक्रम देखते आये, परंतु पुरुष दिवस के अवसर पर इस तरह का आयोजन निःसंदेह काबिले तारीफ है। इस अवसर तरंग ग्रुप के सचिव अमित कुमार गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष मनोज कुमार पुरी उपस्थित थे।
ये भी पढ़िए……….