बलरामपुर। शनिवार की देर रात जिले के एसपी वैभव बेंकर एवं एडिशनल एसपी विश्व दीपक त्रिपाठी ने पस्ता थाने का औचक निरीक्षण किया। जिसके बाद पूरे थाने में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान थाने में नाइट ड्यूटी पर कुछ पुलिसकर्मी सोते हुए पाए गए। जिसके बाद एसपी ने थाना प्रभारी को कड़ी फटकार लगाई और पुलिसकर्मियों को दंडित भी किया।
औचक निरीक्षण के दौरान एसपी ने पस्ता थाने में दस्तावेजों के रख-रखाव एवं रजिस्टरों का विधिवत अवलोकन किया। पुलिस अधीक्षक ने थाने में लम्बित अपराध, मर्ग, गुम इंसान, शिकायत का अवलोकन कर उनके शीघ्र निष्पादन करने के लिए थाना प्रभारी को कड़े निर्देश दिए गए हैं।
बलरामपुर एसपी वैभव बेंकर ने थाने में आने वाले आम जनता एवं पीड़ितों के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा फरियादियों की बात थाने में उपस्थित पुलिस अधिकारी के द्वारा अच्छी तरह से सुनने और उसका यथासंभव त्वरित वैधानिक निराकरण करने का निर्देश दिया। थाने में उपस्थित समस्त स्टाफ को कर्तव्य निर्वहन के दौरान पूर्ण वर्दी धारण करने एवं ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करने के लिए सख्त निर्देश दिए।
ये भी पढ़िए…….
बलरामपुर में गजराज का आतंक जारी, हाथी की चपेट में आए दंपति, एक की मौत