बलरामपुर। जिले के बसंतपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत स्याही में शुक्रवार को ट्रैक्टर पलटने के कारण चालक की मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची बसंतपुर पुलिस ने ट्रैक्टर के नीचे दबे युवक को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
ट्रैक्टर में दबने से हुई चालक की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत स्याही निवासी अनिल यादव (28 वर्ष) ट्रैक्टर लेकर खेत में काम करने गया था। इसी दौरान ट्रैक्टर दलदल में फंस गया। ट्रैक्टर को दलदल से निकालने के दौरान दबने से अनिल की मौके पर ही मौत हो गई। इधर स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी बसंतपुर पुलिस को दी।
जेसीबी की मदद से शव निकाला: इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए वाड्रफनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया। जहां पीएम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
बसंतपुर थाना प्रभारी चंदन सिंह ने ऑफबीट के संवाददाता को बताया कि इस पूरे मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। पीएम कराने के बाद बीएनएस की धारा 106 के तहत विवेचना में लिया जाएगा। इसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़िए….
भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से लिया संन्यास