बलरामपुर। रामचंद्रपुर विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ हेमंत दीक्षित के मार्गदर्शन में मोतियाबिंद एवं अन्य नेत्र रोग से पीड़ित मरीजों के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसके लिए सम्पूर्ण विकासखंड में बीते 13 जुलाई से लेकर 4 सितंबर तक विकासखंड के अलग-अलग स्थानों पर नेत्र शिविर का आयोजन किया गया है इस दौरान 48 शिविर आयोजित किया जाएगा.
इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए पूर्व में ही ऐसे मरीज जिन्हें आंखों में कम दिखाई देता है अथवा अन्य कोई परेशानी है. मितानिनों के द्वारा घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया गया है और उनकी सूची भी तैयार की गई है. विकासखंड के विभिन्न स्थानों पर आयोजित नेत्र शिविर में उन चिन्हांकित मरीजों का उपचार एवं उचित परामर्श नेत्र सहायक अधिकारी डॉ मनोज उपाध्याय के द्वारा दिया जा रहा है.
शिविर में पहुंचे मरीजों का बीपी शुगर की भी जांच किया जा रहा है तथा आवश्यकता के अनुसार निःशुल्क दवाइयां भी प्रदान किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक अब तक 28 गांवों के 750 नेत्र रोगियों का परिक्षण किया जा चुका है जिसमें 176 रोगियों में मोतियाबिंद पाए जाने पर उन्हें लेंस प्रत्यारोपण के लिए जिला चिकित्सालय बलरामपुर भेजा जाएगा.
विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ हेमंत दीक्षित ने लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग शिविर में उपस्थित होकर अपने आंखों की जांच कराएं एवं लाभान्वित हों.