दुमका (Bus caught fire in Dumka)। जिले के दिग्घी ओपी क्षेत्र अंतर्गत श्री अमडा में हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से एक बस में आग लग गई। बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। इस घटना में बस के खलासी सहित दो झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Bus caught fire in Dumka: बाराती बस में लगी आग, दो झुलसे
बताया जाता है कि शनिवार सुबह शिव शक्ति बस (जेएच 04 एस 1796) बारात लेने तेलियाचक नवाडीह जा रही थी। इस दौरान हाई टेंशन तार के संपर्क में आने से बस में आग लग गई। (Bus caught fire in Dumka) बस का चालक तुरंत बस छोड़ बाहर कूद गया लेकिन बस का खलासी सहित दो लोग फंस गए। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया। दोनों आग से झुलस गए हैं, जिन्हें फूलो झानो मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाया लेकिन तब तक बस जलकर राख हो गई थी। गनीमत रही कि बस में यात्री सवार नहीं थे। दमकल कर्मी राज कुमार पांडेय ने बताया कि उन्हें मुफ्सिल थाना दुमका द्वारा सूचना मिली कि एक बस में आग लग गई है। (Bus caught fire in Dumka) सूचना मिलने के बाद दमकल की दो गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचे और आग बुझाया। उन्होंने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे तो बिजली का तार बस के पास था, जिसके पता चलता है कि आग इसी वजह से लगी होगी।
ये भी पढ़िए…………….
FIR registered against Kamlesh: जमीन कारोबारी कमलेश के खिलाफ कांके थाने में एफआईआर दर्ज