रामगढ़। 79 दिन के चुनाव प्रचार और मतदान के बाद भाजपा उम्मीदवार मनीष जायसवाल एक अलग ही रूप में दिखे। लगातार पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से घिरे रहने वाले मनीष जायसवाल ने मंगलवार को पूरा दिन अपने परिवार के साथ ही बिताया। उन्होंने लगभग ढाई महीने फील्ड में बिताए, तो इस बीच परिवार का हाल-चाल लेना भी वह भूल गए थे। मंगलवार को उन्होंने अपने घर परिवार के साथ अपने रिश्तेदारों का भी हाल-चाल जाना। इस दिन वे चुनाव की चर्चा से पूरी तरह अलग ही रहे।
मनीष जायसवाल सुबह सोकर उठे और नित्यकर्म करने के पश्चात् अपने चहेते नाई कुसुम्भा निवासी महेश ठाकुर से अपने ही विशेश्वर दयाल पथ स्थित आवास में हजामत बनवायी। तत्पश्चात स्नान- ध्यान करने के उपरान्त नितदिन की भांति पूजा- पाठ की। जिसके बाद परिवारजनों के साथ चाय की चुस्की के साथ अखबारों की सुर्ख़ियों पर नजर डाली। बहुत दिनों बाद अपने माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों ने एक साथ मिलकर नास्ता किया और पारिवारिक सुख- दुःख की बातें की। दोपहर तक परिवारजनों संग हंसी- ख़ुशी करते हुए राहत भरा समय बिताया ।
शाम को भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने अपने घर के बागवानी में पानी पटाया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पारिवारिक कार्य से बुधवार को उत्तरप्रदेश के गोरखपुर के लिए रवाना होंगे, जिसके बाद वहां से लौटते ही पार्टी के कार्य और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र का पुनः तुफानी दौरा शुरू करेंगे।
ये भी पढ़िए…………
कवर्धा हादसा : 19 लोगों के शवों का नम आंखों से हुआ अंतिम संस्कार