हजारीबाग। हजारीबाग के इचाक स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय बोंगा में 22 बटालियन एनसीसी कैडेटों का 10 दिनों का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शनिवार को संपन्न हो गया। यह शिविर 9- 18 मई तक आयोजित किया गया। इस शिविर में 502 ब्वायज कैडेट्स ने हर्ष और उल्लास से भाग लिया। शिविर में उन्हें मानसिक, शारीरिक एवं संपूर्ण विकास के लिए ट्रेनिंग दी गई।
प्रोग्राम के तहत अनुशासन से रहना सिखाया गया। कमान अधिकारी हरमीत सिंह ने ओपनिंग एड्रेस में केडेट्स को आश्वासन दिया कि इस शिविर से कैडेट्स कुछ न कुछ अवश्य सीख कर जाएं ताकि मजबूत इच्छाशक्ति के स्वामी बनें। आत्मविश्वास से लबरेज रहें। एक सूत्र नागरिक बनें। कैडेटस ने 10 दिनों मे मैप रीडिंग, फायरिंग, परेड, खेलकूद, फिजिकल ट्रेनिंग के अलावा मिलिट्री से संबंधित अन्य गुर और लीडरशिप, पर्सनैलिटी डेवेलपमेंट के सबजेक्ट्स भी सिखाए गए।
शिविर के अंत में क्लोजिंग सेरेमोणी के दौरान ग्रुप कमाण्डर-ब्रिगेडियर राजेश करेल ने कैडेट्स को प्रोत्साहन देते हुए कहा कि “किसी भी कैडेट को किसी भी कार्य में अपना संपूर्ण शत प्रति शत -देना चाहिए। ब्रिगेडियर ने उदाहरण देते हुए कैडेट्स एवं पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और आने समय में कामयाब नागरिक बन कर अपने माता पिता का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दीं।