हजारीबाग। हजारीबाग लोकसभा सीट के लिए मंगलवार को निर्दलीय उम्मीदवार संजय कुमार मेहता ने जिले की निर्वाची पदाधिकारी सह डीसी नैंसी सहाय के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में अधिसूचना जारी होने के उपरांत 30 अप्रैल तक कुल 13 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। नाम-निर्देशन की अंतिम तिथि तीन मई तक प्रतिदिन 11:00 बजे पूर्वाह्न से तीन बजे अपराह्न तक सार्वजनिक अवकाश के दिनों को छोड़कर निर्धारित है। नाम वापसी की अंतिम तिथि छह मई को अपराह्न तीन बजे तक है। हजारीबाग सीट के लिए 20 मई को प्रातः सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा जबकि मतगणना चार जून को होगी।
ये भी पढ़िए…….
धनबाद लोकसभा सीट के लिए ढुल्लू महतो ने नामांकन पत्र दाखिल किया